लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज से जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने रविवार को नगर निगम की 30 कोविड 19 जागरूकता वैन और 12 सेनेटाइज़ेशन गाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने 110 वार्ड के 110 कोरोना जागरूकता वालेंटियर और 20 नागरिक सुरक्षा के वालेंटियर को मानव शृंखला बनाकर प्रण दिलाया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि 15 वर्ष से 18 वर्ष तक कि आयु के बच्चों का भी टीकाकरण सोमवार को शुरू हो रहा है.
जिलाधिकारी ने समस्त कोरोना जागरूकता वालेंटियर और नागरिक सुरक्षा के वलेंटियरों को कोविड से बचाव के उपाय, टीकाकरण और बच्चों के टीकाकरण के सम्बंध में पम्फलेट भी उपलब्ध कराए. जिलाधिकारी ने हज़रतगंज स्थित जनपद मार्केट की दुकानों में जाकर लोगों से संवाद किया. जिलाधिकारी ने कहा कि दुकानदारों को निर्देश दिया कि वह स्वयं भी मास्क का प्रयोग करें और बिना मास्क लगाए हुए ग्राहकों को अपने प्रतिष्ठानों में प्रवेश न दें. जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मास्क नहीं तो समान नहीं की नीति पर व्यापार करें. इसके साथ-साथ जिलाधिकारी ने दुकानों में आए हुए ग्राहकों से भी संवाद किया और सोशल डिस्टेंसिंग, मास्किंग का कड़ाई से अनुपालन करने की अपील की.