लखनऊ: प्रदेश में सोमवार को दो कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं इस दौरान बीते 24 घंटों में दो मरीज रिकवर भी हुए है. इसी के साथ एक्टिव केस का आंकड़ा 26 पहुंच गया हैं. सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में राज्य के 18 जिलों में कोरोना संक्रमण के मरीज पाए गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में कुल 33 हजार 539 सैंपल की जांच हुई हैं. हालांकि रविवार सुबह राज्य में एक भी संक्रमित मरीज नही मिला था. फिलहाल प्रदेशभर में 22 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
इस दौरान लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक भी हुई. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से मुकाबले की तैयारियां पूरी हैं. राजधानी के अस्पतालों में लगभग 3872 बेड क्रियाशील हैं. इसमें आईसोलेशन से लेकर वेंटिलेटर तक की सुविधा है. अस्पतालों में जरूरी दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था है. सरकारी अस्पतालों में कोरोना की मुफ्त जांच हो रही है. बैठक में डिप्टी सीएमओ डॉ. संदीप सिंह, डॉ. निशांत निर्वाण, डॉ. सोमनाथ सिंह मौजूद रहे. साथ ही उप मुख्य चिकित्साधिकारी, सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालयों के अधिकारी मौजूद रहे. डॉ. निशांत निर्वाण ने बताया कि कोविड की संभावित लहर के मद्देनजर ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लांट, वेंटिलेटर काम कर रहे हैं.
जिलों में हुई सबसे सैंपल की जांचःमैनपुरी में 2232, गाजियाबाद में 2132, फिरोजाबाद में 1599, लखीमपुर खीरी में 1582, एटा में 1394 और गाजियाबाद में 1262 सैंपलों की जांच की गई. जबकि गाजीपुर में 18 सैंपल की जांच की गई. इनमें से एक सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव रही. वहीं, पीलीभीत में 958 सैंपल में से एक पॉजिटिव मिला हैं.
यहां है इलाज की सुविधाःकेजीएमयू, एरा, प्रसाद, कैरियर इंस्टीट्यूट, इंटीग्रल, टीएस मिश्रा, कैसर संस्थान, बलरामपुर, लोकबंधु, राम सागर मिश्र, मलिहाबाद, चिनहट, मोहनलालगंज व गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि में इलाज की सुविधा है.
वहीं, सोमवार को लकनऊ में फार्मासिस्ट संवर्ग के लिए रोजगार सृजन और अधिकारों की रक्षा के लिए फार्मासिस्टों ने अधिकार दिवस मनाया. इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री को 12 सूत्रीय मांगों वाला ज्ञापन भेजा. कार्यक्रम की शुरुआत राजधानी के वन विभाग कार्यालय से हुई. यहां पर सैंकड़ों की संख्या में जुटे फार्मासिस्टों ने सबसे पहले उत्तर प्रदेश फार्मासिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव का जन्मदिन मनाया.