लखनऊ: 69000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 31,277 चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिया गया है. सोमवार से चयनित शिक्षकों को जनपदों में स्कूल आवंटन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है .यह प्रक्रिया 26 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक होनी है. वहीं जनपद में 29 और 30 अक्टूबर को चयनित शिक्षकों को स्कूल आवंटित किए जाएंगे. इस पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया में ऐसे स्कूलों में शिक्षकों को तैनाती दी जाएगी, जिनमें छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की संख्या काफी कम है. 31 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक शिक्षकों को अपने चयनित स्कूल में कार्यभार ग्रहण करना होगा.
26 अक्टूबर से शुरू हुई काउंसलिंग
69000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की प्रथम चरण में 16 अक्टूबर को 31,277 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. सोमवार से जनपद में चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. 28 अक्टूबर तक चयनित शिक्षकों को जनपद में उनकी पसंद के अनुसार काउंसलिंग की जाएगी. इसके बाद 29 और 30 अक्टूबर को जनपद में चयनित स्कूलों की सूची में से शिक्षकों को स्कूल का आवंटन होगा.
सहायक शिक्षक भर्ती: 31,277 शिक्षकों को जिला आवंटन के लिए काउंसलिंग शुरू
प्रक्रिया में 31,277 चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है. सोमवार से चयनित शिक्षकों को जनपदों में स्कूल आवंटन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है.
69000 सहायक शिक्षक भर्ती
प्रदेश को मिलेंगे 31277 शिक्षक
31277 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है, लेकिन अब जनपदों में खाली बचे हुए स्कूलों में इन शिक्षकों को नियुक्ति प्रदान की जाएगी. चयनित शिक्षक 3 नवंबर तक प्रदेश के 68 जनपदों में कार्यभार ग्रहण कर लेंगे, जिसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग को नए शिक्षक मिल जाएंगे.