पॉलिटेक्निक संस्थानों में काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू, फॉर्मेसी में दाखिले के लिए जारी होगी डेट - यूपी में पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश
यूपी में पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा के बाद काउंसिलिंग की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई. दाखिले की प्रक्रिया 3 सितंबर तक चलेगी.
लखनऊ : प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा के बाद काउंसिलिंग की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई. पहले चरण की काउंसिलिंग में फॉर्मेसी विषय में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को छोड़कर सिर्फ इंजीनियरिंग में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी ही शामिल होंगे. फॉर्मेसी में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थियों को लंबा इंतजार करना होगा. परिषद पहले इंजीनियरिंग विषय में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करेगा, इसके बाद फॉर्मेसी की काउंसिलिंग के लिए डेट जारी होगी. इंजीनियरिंग में दाखिले की प्रक्रिया 3 सिंतबर तक चलेगी. इसके बाद 5 सितंबर से पॉलिटेक्निक संस्थानों में इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू होगी. पहले चरण की काउंसलिंग के लिए परिषद की ओर से वेबसाइट पर पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
पहली काउंसलिंग : 22 अगस्त
सीट फ्रीज/फ्लोट, फीस डिपाजिट : 23 से 26 अगस्त शाम 5 बजे तक
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन : 23 से 26 अगस्त तक
दूसरी काउंसलिंग : 27 अगस्त
सीट फ्रीज/फ्लोट, फीस डिपाजिट : 28 से 30 अगस्त शाम 5 बजे तक
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन : 28 से 30 अगस्त तक
तीसरी काउंसलिंग : 31 अगस्त
सीट फ्रीज/फ्लोट, फीस डिपाजिट : 01 से 3 सितंबर शाम 5 बजे तक
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन : 01 से 3 सितंबर तक
विशेष काउंसलिंग 5 सितंबर से
परिषद सचिव एसके श्रीवास्तव ने बताया कि, 'काउंसलिंग प्रक्रिया में एक दिन सीट अलॉटमेंट होगा. इसके बाद सीट लॉक करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी. आवंटित सीट पसंद आने पर अभ्यर्थी अपने ऑप्शन की च्वाइस फिलिंग करेंगे. फीस जमा करने के साथ ही अभ्यर्थियों को डिस्ट्रिक्ट हेल्प सेंटर पर अपना वेरिफिकेशन कराना होगा और बकाया फीस जमा करनी होगी. इसके लिए डिस्ट्रिक्ट हेल्प सेंटर बनाया गया है, यहां पर सरकारी और निजी संस्थानों में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी अपनी फीस जमाकर रसीद लेंगे और अलॉटमेंट लेटर लेकर प्रवेश ले सकेंगे. सचिव ने बताया कि स्पेशल काउंसिलिंग में तीनों चरणों में बचे हुए अभ्यर्थी शामिल होंगे. इनकी काउंसलिंग दो चरणों में होगी. इसमें 7 व 10 सितंबर को सीट अलॉट होगी. 5 सितंबर से यूपी और बाहर के अभ्यर्थी बची हुई सीटों पर च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे.'