लखनऊ :उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बीच बुजुर्गों को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो पिछले 4 महीनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों में 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों की संख्या में इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार 4 माह पहले संक्रमित मरीजों में 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों की 8 प्रतिशत हिस्सेदारी थी जो अब बढ़कर 10.72 प्रतिशत हो गई है. ऐसे में बुजुर्गों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. हालांकि पूरे प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 96.55 प्रतिशत है.
यूपी के बुजुर्गों में बढ़ा कोरोना वायरस का संक्रमण - वैक्सीन का ट्रायल
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 11,239 एक्टिव संक्रमित के मामले हैं. जहां एक ओर करोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं दूसरी ओर मरीजों में 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों की संख्या में इजाफा हुआ है.
11 जनवरी को होगा फाइनल ड्राई रन वहीं कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर योगी सरकार सख्त नजर आ रही है. 11 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में फाइनल वैक्सीनेशन ड्राई रन किया जाएगा. इस बार 1500 वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा. जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सीनेशन के कार्य की समीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में 1500 वैक्सीनेशन सेंटर पर फाइनल ड्राईरन कर पूर्वाभ्यास किया जाएगा. इससे पहले मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में छह-छह स्थानों पर ड्राईरन किया गया. वहीं राजधानी लखनऊ में 12 स्थानों पर ड्राईरन किया गया.