लखनऊ:कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए गुरुवार को बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन किया जाएगा. वैक्सीनेशन के लिए लखनऊ में 98 बूथ बनाए गए हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में 2 हजार बूथ पर वैक्सीनेशन किया जाएगा. 2 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीनेशन से पहले सभी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की डोज पहुंचा दी गई है.
गुरुवार को वैक्सीनेशन के दौरान कोवैक्सीन व कोविडशील्ड दोनों वैक्सीन का बराबर इस्तेमाल किया जाएगा. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 11 फरवरी को 2 हजार वैक्सीनेशन बूथ पर फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बता दें कि पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उत्तर प्रदेश सरकार के पास मौजूद है. गुरुवार व शुक्रवार सहित 18 फरवरी को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी.
राजधानी में 28 वैक्सीनेशन सेंटर पर 98 वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए हैं. जहां पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. सीएमओ संजय भटनागर ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कोल्ड चेन सेंटर पर वैक्सीन की डोज उपलब्ध करा दी गई है. वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन को पहुंचा दिया गया है. सुबह 9 बजे से वैक्सीनेशन की शुरूआत की जाएगी, जो कि शाम 5 बजे तक चलेगी. जहां 12,250 फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जाएगा.