लखनऊ: बीते दिनों त्रिस्तरीय चिकित्सा व्यवस्था प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाई गई थी. अब इसी के तहत राजधानी लखनऊ में लोहिया संस्थान में भी कोरोना वायरस के मरीजों का सैंपल टेस्ट शुरू हो जाएगा. इसको लेकर के तमाम तरह की तैयारियां लोहिया संस्थान में चल रही है.
लोहिया संस्थान में होगा कोरोना सैम्पल टेस्ट. लोहिया संस्थान में होगा कोरोना वायरस का सैंपल टेस्टत्रिस्तरीय चिकित्सा व्यवस्था के तहत कोरोना का खात्मा करने के लिए चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग द्वारा बीते दिनों एक रोडमैप तैयार किया गया, जिसके तहत तमाम तरह की बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं कोरोना वायरस के मरीजों को मिल पाए. इसके लिए एक प्लान तैयार किया गया है. इसके बाद अब राजधानी लखनऊ में पीजीआई, केजीएमयू के बाद अब लोहिया संस्थान में भी कोरोना वायरस के मरीजों का सैंपल टेस्ट हो सकेगा और यहां पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों के सैंपल को केजीएमयू मे नहीं भेजना पड़ेगा. समय रहते रिपोर्ट सामने आने के बाद उचित उपचार की व्यवस्था भी लोहिया संस्थान में जा रही है.कोरोना सैंपल टेस्ट जांच लैब बनाने की तैयारियां तेज है. इसी कड़ी में लोहिया संस्थान में लैब का निर्माण किया जा रहा है. जहां पर उन मशीनों को लगाया जाएगा जिनमें कोरोना वायरस सैंपल की जांच होगी. इसके साथ-साथ इसमें माइक्रोबायोलॉजी विभाग की टीमों को भी तैनात किया जाएगा. जो संदिग्ध मरीजों की जांच करेंगे और इस लैब में तैनात रहेगी. इस लैब को बनाने मे तमाम तैयारियां लोहिया संस्थान प्रशासन द्वारा की जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड ने किराएदारों को दी बड़ी राहत, 3 महीने का किराया किया माफ