उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ में दो पुलिस कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

By

Published : Apr 16, 2020, 5:44 PM IST

लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एक चौकी के इंचार्ज व एक कॉन्स्टेबल ने केजीएमयू में कोरोना की जांच कराने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया कराया था. लखनऊ कमिश्नर में तैनात दोनों पुलिस कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

लखनऊ में दो पुलिस कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई निगेटिव
लखनऊ में दो पुलिस कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

लखनऊः राजधानी लखनऊ में करोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी बीच राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एक चौकी के इंचार्ज व एक कॉन्स्टेबल ने केजीएमयू में कोरोना की जांच कराने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया कराया था. लखनऊ कमिश्नर में तैनात दोनों पुलिस कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

लखनऊ में दो पुलिस कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई निगेटिव
लखनऊ में दो पुलिस कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

हुसैनगंज की एसएचओ अंजनी पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पुलिस कर्मचारियों ने एहतियातन कोरोना की जांच कराने के लिए केजीएमयू में रजिस्ट्रेशन कराया था. प्राथमिक स्क्रीनिंग में दोनों कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. दोनों कर्मचारी कोरोना संक्रमित मरीजों से मिलने के बाद उन क्षेत्रों में ड्यूटी दे रहे थे लिहाजा किसी ने उन को सलाह दी कि उन्हें अपनी जांच करा लेनी चाहिए जिसके बाद उन्होंने जांच के लिए केजीएमयू में रजिस्ट्रेशन कराया था.

लखनऊ में दो पुलिस कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

दोनों ही कर्मचारी में किसी तरह के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे. एहतियातन जांच कराई गई थी. राजधानी लखनऊ का यह पहला मामला है जब पुलिस कर्मचारी ने करोना जांच कराई है. दोनों ही पुलिस कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.




ABOUT THE AUTHOR

...view details