उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फरवरी में हो सकती हैं एनसीसी B और C सर्टिफिकेट की परीक्षाएं, कोरोना के कारण टलने के आसार - soldier physical written test

फरवरी में हो सकती हैं एनसीसी बी और सी सर्टिफिकेट की परीक्षाएं. एनसीसी परीक्षाओं को लेकर अभी तक जारी नहीं हुआ कोई आदेश.

नेशनल कैडेट कोर
नेशनल कैडेट कोर

By

Published : Jan 7, 2022, 1:32 PM IST

लखनऊःनेशनल कैडेट कोर (NCC) की ओर से होने वाली बीऔर सी सर्टिफिकेट परीक्षाएं फरवरी में प्रस्तावित हैं. बी सर्टिफिकेट की परीक्षा 6 फरवरी और सी सर्टिफिकेट की परीक्षा 13 फरवरी को होनी है. इन परीक्षाओं को लेकर अब संशय की स्थिति बन गई है. कोरोना संक्रमण के चलते इन परीक्षाओं का क्या होगा, इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है. फिलहाल बटालियन के स्तर पर कैडेट्स की तैयारी कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें- भाजपा नेता गोविंद नारायण शुक्ला कोरोना संक्रमित, रेल मंत्री संग एक ही कमरे में थे मौजूद


लखनऊ मोंटसरी इंटर कॉलेज के शिक्षक नवनीत यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण और उसके बाद की स्थितियों के मद्देनजर फिलहाल कोई आदेश अभी जारी नहीं हुआ है. ऐसे में बी और सी सर्टिफिकेट की परीक्षाएं फरवरी में ही मानते हुए कैडेट्स की तैयारी कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि इसमें लिखित के साथ प्रेक्टिकल परीक्षाएं भी होती हैं. लिखित परीक्षा तो एक ही दिन होगी, जबकि प्रैक्टिकल परीक्षा कई दिन चलती हैं.

नेशनल कैडेट कोर
एनसीसी में तीन तरह के सर्टिफिकेट दिए जाते हैं. इनमें A सर्टिफिकेट, B सर्टिफिकेट और C सर्टिफिकेट शामिल है.A सर्टिफिकेट : 15 वर्ष से कम उम्र के छात्रों के लिए है. A सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले कैडेट को सैनिक सामान्य ड्यूटी श्रेणी (जीडी)- शारीरिक एवं लिखित परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर 5% बोनस अंक प्राप्त होते है. सैनिक टेक/एन ए/एस के टी/क्लर्क- अभ्यर्थी द्वारा केवल लिखित परीक्षा में कुल प्राप्तांक पर आधारित प्रतिशत के अनुसार बोनस अंक होगा. नाविक की सीधी भर्ती के लिये NCC के ‘A’ सर्टिफिकेट धारकों को 2 अंक निर्धारित होते है.B सर्टिफिकेट : कैडेट की अधिकतम आयु 17 वर्ष है. सैनिक सामान्य ड्यूटी श्रेणी (जीडी)- शारीरिक एवं लिखित परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर NCC ‘A’ सर्टिफिकेट वालों को 8% बोनस अंक दिये जाते है. सैनिक टेक/एन ए/एस के टी/क्लर्क- अभ्यर्थी द्वारा केवल लिखित परीक्षा में कुल प्राप्तांक पर आधारित प्रतिशत के अनुसार बोनस अंक प्रदान किये जाते है.C सर्टिफिकेट: एन सी सी के ‘सी’ सर्टिफिकेट धारक अभ्यर्थी जो सैनिक (जीडी) में भर्ती होना चाहते हैं, उनको लिखित परीक्षा भाग-I देनें से छूट होती हैं तथा योग्यता क्रम सूची में उन्हें सबसे ऊपर रखा जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details