उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिल्म इंडस्ट्री में भी हैं कुछ माफिया, चलती है उन्हीं की मोनोपोली: शक्ति मिश्रा

महानायक अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले वरिष्ठ कलाकार शक्ति मिश्रा ने भी अभिनय किया है. ईटीवी भारत ने शक्ति मिश्रा से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने कैरियर और फिल्म से जुड़ी कई बातें साझा कीं.

conversation of etv bharat with actor shakti mishra
ईटीवी भारत की वरिष्ठ कलाकार शक्ति मिश्रा के साथ खास बातचीत.

By

Published : Jun 20, 2020, 8:48 PM IST

लखनऊ: 'गुलाबो सिताबो' फिल्म रिलीज हो चुकी है. इसे ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया है. 'गुलाबो सिताबो' फिल्म की शूटिंग नवाबों के शहर लखनऊ में भी हुई है. इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ ही शहर के कुछ कलाकारों ने भी अभिनय किया है.

वरिष्ठ कलाकार शक्ति मिश्रा के साथ खास बातचीत.

'गुलाबो सिताबो' एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में लखनऊ के वरिष्ठ कलाकार शक्ति मिश्रा ने भी महानायक के साथ अभिनय किया है. फिल्म में शक्ति मिश्रा ने कब्रिस्तान के मौलवी का किरदार निभाया है. वे तर्पण, झलकी, भोजपुरी फिल्म दबंग सरकार और बांग्ला फिल्म गुमनामी में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा शक्ति मिश्रा ने आने वाली प्रसिद्ध वेब सीरीज मिर्जापुर- 2 और आश्रम में भी अभिनय किया है. ईटीवी भारत ने शक्ति मिश्रा से खास बातचीत की और उनसे फिल्म और जिंदगी से जुड़ी कई बातों पर चर्चा की.

सवाल 1- आपने फिल्म की शुरुआत कबसे की?

उत्तर-साल 1976 में मैं एफटीआई पास आउट हुआ था. जागीर साहब ने एक इंस्टिट्यूट खोला था. मैं वहां थर्ड बैच का स्टूडेंट था. मुझसे सीनियर आरडी सिंह साहब थे. दूरदर्शन के डायरेक्टर भी रहे हैं. तब से आज तक टेलीविजन, फिल्म शॉर्ट फिल्म, थिएटर और विज्ञापन फिल्में लगातार कर रहा हूं.

सवाल 2- महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करके कैसा लगा?

उत्तर- इस थिएटर लाइन के बारे में बस इतना ही कहूंगा कि जो भी एक्टर है, वह चाहे जिस लेवल का हो, उसका एक बहुत बड़ा ख्वाब होता है कि इंडस्ट्री के महानायक के साथ काम करने का उसे एक बार सौभाग्य प्राप्त हो. कितने ऐसे फनकार हैं, जो 30 वर्षों से मुंबई में स्ट्रगल कर रहे हैं, लेकिन उनको एक भी फिल्म नहीं मिल पाती है.

सवाल 3- 'गुलाबो सिताबो' में काम करने का मौका कैसे मिला ?

उत्तर- जिस समय मेरे पास फोन आया कि मिश्रा जी आपको 'गुलाबो सिताबो' के लिए बुलाया जा रहा है. आप अपनी पिक्चर भेज दीजिए. अगर अप्रूव हो जाती है तो हम आपको कॉल करेंगे. मैंने तुरंत ही पिक्चर भेज दी. आधे घंटे के बाद फोन आया कि आप आ जाइए. स्क्रिप्ट तैयार करने के बाद मुझे अमिताभ जी के पास लेकर गए. कैमरा लगा, टेस्ट किया. टेस्ट के बाद शूटिंग करा ली गई.

लखनऊ: विशेषज्ञों से जानिए कौन सा मास्क आपके लिए है सही

सवाल 4-सुशांत सिंह के साथ हुए हादसे को किस नजर से देखते हैं?

उत्तर- सुशांत के साथ जो हादसा हुआ, जिसको फांसी की रूपरेखा बताई जा रही है, उसको मानसिक रूप से जो कहते हैं माफिया हर विधा में होती है. इस इंडस्ट्री के अंदर भी कुछ माफिया हैं, जिनकी मोनोपोली चलती है. जिसको चाहते हैं आसमान पर बैठा देते हैं, जिसको चाहे सड़क पर बैठा दें. टैलेंट हो या न हो. टैलेंट अगर है और वह अगर नहीं चाहते हैं तो किसी न किसी बहाने से आपको रास्ते से हटा देंगे. इनका पूरे भारत में विरोध हो रहा है. जितना आर्टिस्ट कुनबा है, वह एकजुट हो गया. अब पर्दाफाश हो रहा है कि यह सुसाइड था या मर्डर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details