लखनऊ: 'गुलाबो सिताबो' फिल्म रिलीज हो चुकी है. इसे ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया है. 'गुलाबो सिताबो' फिल्म की शूटिंग नवाबों के शहर लखनऊ में भी हुई है. इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ ही शहर के कुछ कलाकारों ने भी अभिनय किया है.
'गुलाबो सिताबो' एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में लखनऊ के वरिष्ठ कलाकार शक्ति मिश्रा ने भी महानायक के साथ अभिनय किया है. फिल्म में शक्ति मिश्रा ने कब्रिस्तान के मौलवी का किरदार निभाया है. वे तर्पण, झलकी, भोजपुरी फिल्म दबंग सरकार और बांग्ला फिल्म गुमनामी में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा शक्ति मिश्रा ने आने वाली प्रसिद्ध वेब सीरीज मिर्जापुर- 2 और आश्रम में भी अभिनय किया है. ईटीवी भारत ने शक्ति मिश्रा से खास बातचीत की और उनसे फिल्म और जिंदगी से जुड़ी कई बातों पर चर्चा की.
सवाल 1- आपने फिल्म की शुरुआत कबसे की?
उत्तर-साल 1976 में मैं एफटीआई पास आउट हुआ था. जागीर साहब ने एक इंस्टिट्यूट खोला था. मैं वहां थर्ड बैच का स्टूडेंट था. मुझसे सीनियर आरडी सिंह साहब थे. दूरदर्शन के डायरेक्टर भी रहे हैं. तब से आज तक टेलीविजन, फिल्म शॉर्ट फिल्म, थिएटर और विज्ञापन फिल्में लगातार कर रहा हूं.
सवाल 2- महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करके कैसा लगा?
उत्तर- इस थिएटर लाइन के बारे में बस इतना ही कहूंगा कि जो भी एक्टर है, वह चाहे जिस लेवल का हो, उसका एक बहुत बड़ा ख्वाब होता है कि इंडस्ट्री के महानायक के साथ काम करने का उसे एक बार सौभाग्य प्राप्त हो. कितने ऐसे फनकार हैं, जो 30 वर्षों से मुंबई में स्ट्रगल कर रहे हैं, लेकिन उनको एक भी फिल्म नहीं मिल पाती है.