लखनऊ : निकाय चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल कर दिए गए हैं. शुक्रवार को उम्मीदवारों को चिन्ह का बंटवारा कर दिया जाएगा. राजधानी लखनऊ में निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है. निकाय चुनाव के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस ने संयुक्त रूप से कंट्रोल रूम की स्थापना की है, साथ ही जिला प्रशासन की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं. ऐसे में यदि चुनाव के दौरान कहीं पर अव्यवस्था होती है तो फिर इन नंबरों पर शिकायत कर कार्रवाई की जा सकती है. साथ ही निकाय चुनाव को लेकर 8 स्ट्रांग रूम तैयार किए गए हैं. एडीएम प्रशासन विपिन मिश्रा ने बताया कि 'जिला प्रशासन की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं, ऐसे में अगर कहीं अव्यवस्था है तो फिर टोल फ्री नंबर 0522 2611117, 0522 2611118 व 0522 2611119 पर शिकायत की जा सकती है.'
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम :निकाय चुनाव के लिए जहां एक ओर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी ओर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 'चुनाव के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न होने पाए इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. जहां एक ओर पोलिंग बूथ पर बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की जाएगी तो वहीं दूसरी ओर सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरे व बॉडी वार्म कैमरे की मदद से निगरानी रखी जाएगी.'