लखनऊ: राजधानी के चौक स्तिथ काली जी बाजार में सोमवार को नगर निगम के ठेकेदार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक 40 वर्षीय विक्रांत खन्ना का वर्ष 2008 में तलाक हो गया था.
पुलिस के मुताबिक, मृतक ठेकेदार का नाम विक्रांत खन्ना है. विक्रांत ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी है. वह नगर निगम में ठेकेदारी करता था. पुलिस को मौके से मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि उसकी 'मौत का कोई जिम्मेदार नहीं है, बस अब सहा नहीं जाता'.