लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग की ओर से गुरुवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दलित व मुसलमानों को लेकर रणनीति पर चर्चा की. इसमें पार्टी की ओर से दलित मुसलमान भाईचारा को बनाने के लिए "जय जवाहर जय भीम" नारे के तहत दलित मुस्लिम जनसंपर्क अभियान चलाने की शुरुआत करने जा रही है.
शाहनवाज आलम ने कही ये बात. पार्टी की ओर से 7 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक प्रदेश के सभी जिलों में इस जनसंपर्क अभियान के तहत दलितों को पार्टी से जोड़ने की कवायद की जाएगी. पार्टी कार्यालय में अल्पसंख्यक विभाग की बैठक में आई पदाधिकारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं को बताया गया है कि वह किस तरह से अपने-अपने जिलों में जाकर दलित मुस्लिम भाईचारे को मजबूत करने के लिए काम करेंगे. जनसंपर्क अभियान के तहत पार्टी उसे फोटो का प्रयोग करेगी, जिसमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संविधान की प्रति राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को सौप रहे हैं व उस फोटो में प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू भी मौजूद हैं. पार्टी के कार्यकर्ता दलित परिवारों से इस फोटो पर माल्यार्पण कराएंगे और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान में अल्पसंख्यक और दलितों के लिए जो भी अधिकार दिए गए हैं. उसके बारे में उन्हें अवगत कराने के साथ मौजूदा समय में किस तरह से भाजपा सरकार उनके अधिकारों को छीन रही है इसके बारे में उन्हें बताएंगे. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कहा कि दलित मुस्लिम भाईचारा अभियान के दूसरे चरण में पार्टी "जय जवाहर जय भीम" अभियान प्रदेश के सभी 75 जिलों में चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत पार्टी 1 सप्ताह के दौरान प्रदेश के लगभग एक लाख दलित परिवारों के घरों में जनसंपर्क करेंगे. इस अभियान के दौरान हम दलित समाज के लोगों को बताएंगे कि किस तरह से आज मुस्लिम समाज वापस कांग्रेस से जुड़ गया है. कई सालों तक दूसरी पार्टियों में रहने के बाद आज मुस्लिम कांग्रेस की तरफ वापस आ रहा है. ठीक उसी तरह दलितों को भी अपने पुराने घर में वापस आना चाहिए. अगर दलित मुस्लिम प्रदेश में एक होते हैं, दोनों समुदाय मिलकर अगर कांग्रेस पार्टी को वोट करते हैं तो, हम केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को फिर से 1989 के स्थिति में पहुंचा देंगे जब उनके दो सांसद हुआ करते थे. पार्टी इसी प्लानिंग के तहत इस जनसंपर्क अभियान को चलाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि इस अभियान के पहले चरण में हमने दलित बस्तियों में करीब 3000 चाय के दुकानों पर जाकर जनसंपर्क किया था तथा दलित समुदाय के लोगों को जागृत करने का काम किया था. अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कहा कि एक वक्त में राष्टï्रीय नेताओं से प्रेरित युवा साम्प्रदायिक हिंसा को रोकने और कमजोर तबकों की सेवा करने में गर्व महसूस करते थे. यह देश का दुर्भाग्य है कि आज भाजपा नेताओं से प्रेरित होकर लोग हत्यारे बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि संघ और भाजपा के मुस्लिम विरोधी दुष्प्रचार कर रहे है. उन्होंने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय के जस्टिस चंद्रधारी सिंह का वह फैसला भी जिम्मेदार है, जिसमें केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को खुलेआम देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को जैसे नारे लगाने से कहने पर यह कहते हुए बरी किया था कि मुस्कुराते हुए बोला गया था इसलिए अपराध नहीं. ऐसे फैसलों से ही ऐसे हत्यारों को अपराध की प्रेरणा मिलती है.