लखनऊ :सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को राफेल डील पर केंद्र सरकार को झटका दिया तो इसे कांग्रेस ने राहुल गांधी की जीत माना. कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. वहीं, इस मामले पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह ने कहा कि राफेल डील की प्रक्रिया में प्रधानमंत्री ने मध्यस्थता कर सौदे को प्रभावित किया था, उससे भारत की संप्रभुता को क्षति पहुंची. सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला देकर केंद्र सरकार को झटका दिया है.
राफेल पर SC के फैसले का कांग्रेस ने किया स्वागत उन्होंने आगे कहा कि देश की अस्मिता का सवाल है क्योंकि जब कांग्रेस पार्टी ने यूपीए सरकार ने राफेल पर समझौता किया था तो हम हिंदुस्तान को रक्षा रूप में संप्रभु बनाना चाहते थे. हम टेक्नोलॉजी हस्तांतरण कर रहे थे. 18 विमान बने बनाए आने थे. 110 विमान हम खुद बनाते. उसमें हम 47 हजार युवाओं को नौकरी देते. हमारा एचएएल 20 साल में वह विमान बनाकर तैयार करता.
कांग्रेस प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि जो 110 विमान बनने थे, उससे हम आत्मनिर्भर हो जाते और एक विमान का दाम सिर्फ 527 करोड़ था. मोदी सरकार बनने के बाद पुराना सौदा रद्द कर दिया गया. नया समझौता कर लिया गया. बने बनाए 36 विमान खरीदे गए. विमानों की संख्या कम कर दी गई. मोदी सरकार ने एक कंपनी रिलायंस जो एक दिन पहले बनाई गई थी, जिसका दिवाला निकलने वाला है. 48 करोड़ के घाटे में वह कंपनी है, उसको ऑफसेट पार्टनर बना लिया. इन दोनों बातों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार वार करते रहे क्योंकि हमारी जो नवरत्न कंपनी एचएएल है, उसने अब तक छह हजार विमान बनाए हैं. 29 देशों को विमान बेचे हैं.
उन्होंने कहा कि एचएएल ने 30 मीटर sukhoi-30 और चेतक जैसे अभिमान बनाए हैं और कई देशों को बेचे हैं. तेजस अभी हाल ही में एयर शो में शामिल किया गया. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने हमारी संप्रभुता के साथ समझौता किया. इसीलिए राहुल गांधी ने यह मुद्दा उठाया और आज सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के फैसले को सही साबित किया. प्रधानमंत्री ने राफेल डील में मध्यस्थता कर सौदे को प्रभावित करने का काम किया. सुप्रीम कोर्ट का अच्छा फैसला आया है.