उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रीपेड मीटर योजना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने साधा ऊर्जा मंत्री पर निशाना

उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को अपने निवास पर प्रीपेड बिजली मीटर लगाकर भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था की शुरुआत का संदेश दिया. वहीं इसको लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योजना पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू

By

Published : Nov 15, 2019, 7:39 PM IST

लखनऊ:प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर बिजली विभाग के स्मार्ट प्रीपेड लगवाया और ऐलान किया उत्तर प्रदेश में जल्द ही साढ़े 5 लाख प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे. उनका दावा है कि इससे ऊर्जा विभाग में बिजली उपभोक्ताओं के मीटर की सही मीटरिंग हो सकेगी और रीडिंग में होने वाली हेरा-फेरी और भ्रष्टाचार को रोका जा सकेगा.

प्रीपेड मीटर योजना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कसा तंज.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सरकारी इमारतों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने से ऊर्जा विभाग को सरकारी विभागों से बकाया वसूलने में भी आसानी होगी. अभी सरकारी विभागों, जनप्रतिनिधियों पर ऊर्जा विभाग के 13,000 करोड़ से ज्यादा का बकाया है.

जल्द ही कांग्रेस करेगी भ्रष्टाचार का भंडाफोड़
ऊर्जा मंत्री के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उनकी इस योजना में भी भ्रष्टाचार नजर आ रहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दोपहर बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से कहा कि सरकार में भ्रष्टाचार का दीमक बहुत गहराई तक प्रवेश कर चुका है. ऊर्जा विभाग में भी इसके सबूत सामने आ रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि बिजली विभाग में आखिरकार कुछ ही दिनों में 3 बार बिजली मीटर क्यों बदले गए, मीटर बदलने का खेल क्या है? क्यों बार-बार ऊर्जा मंत्री बिजली विभाग में मीटर की नई खरीद करवा रहे हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जल्द ही पूरे भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करने वाली है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details