उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में बोले बृजलाल खाबरी, निकाय चुनाव से कांग्रेस तय करेगी 2024 की रणनीति - UP civic elections

लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि निकाय चुनाव से कांग्रेस 2024 की रणनीति तय करेगी. बहुजन समाजवादी पार्टी से कांग्रेस में आए नेताओं को निकाय चुनाव की अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Oct 22, 2022, 8:25 AM IST

लखनऊ: निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri statement in Lucknow) ने सभी प्रांतीय अध्यक्षों के साथ वरिष्ठ नेताओं को तैयारियों में जुटने को कहा है. लखनऊ सहित प्रदेश के सभी नगर निगम और नगर निकाय की जिम्मेदारी पार्टी के कद्दावर नेताओं और बसपा से कांग्रेस में आए नेताओं को दी गई.

कांग्रेस में नकुल दुबे को लखनऊ और आसपास के जिलों की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि वार्ड के टिकट तय करने से लेकर इन चुनावों में किसकी क्या भूमिका होगी यह भी नकुल दुबे और पार्टी के दूसरे नेता आपस में मीटिंग कर तय करेंगे. नेताओं ने बताया कि वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी और नकुल दुबे के बीच आगामी निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की क्या रणनीति होगी इस पर चर्चा हुई. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेशभर में विशेष तौर पर महिलाओं और दलितों के साथ होने वाले मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है. कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव (UP civic elections) में बसपा से आए नेताओं के अनुभव का फायदा उठाकर दलितों के बीच में पैठ बनाना चाहती है. इसके साथ ही कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने वाली है.

मीडिया से बात करते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी
पढ़ें- सीएम ने कहा, ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगा इस वर्ष अयोध्या दीपोत्सव, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

बृजलाल खाबरी ने (Brijlal Khabri in Lucknow) कहा कि प्रदेश के सभी 17 नगर निगम पर इस बार कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इसके लिए पार्टी की ओर से इन नगर निगम चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं को दी गई है. इनमें शामिल ऐसे नेता हैं जिनकी उनके क्षेत्र में अच्छी पैठ हो. इसके लिए पार्टी की ओर से नेताओं के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. सारा चुनाव संगठन के सभी लोगों को साथ लेकर लड़ा जाएगा. इन चुनावों में हमारे सारे कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी. रिजल्ट आने के बाद सभी की जिम्मेदारियों के आधार पर हम उनको आगे बढ़ाने का भी प्रयास करेंगे. ताकि आगे आने वाले चुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं का जोश बना रहे.

पढ़ें-मायावती ने हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची

ABOUT THE AUTHOR

...view details