उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रवक्ता ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को बताया नौजवानों को चिढ़ाने का उत्सव

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने ग्राउंट ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह सेरेमनी सिर्फ और सिर्फ नौजवानों को चिढ़ाने का उत्सव है.

etv bharat
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी

By

Published : Jun 3, 2022, 6:23 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आयोजित ग्राउंट ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 को लेकर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी ने इस सेरेमनी को नौजवानों को चिढ़ाने का उत्सव बताया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ नौजवान बेरोजगारी से पीड़ित है, आर्थिक बदहाली से परेशान है और भाजपा सरकार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 मना कर सिर्फ और सिर्फ मजाक बना रही है.

दरअसल, शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक/प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि नौजवानों को उनकी बेरोजगारी और लाचारी पर चिढ़ाने का कोई भी मौका भाजपा सरकार नहीं छोड़ रही है. एक तरफ नौजवान बेरोजगारी से पीड़ित है, आर्थिक बदहाली से परेशान है और भाजपा सरकार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 मना कर सिर्फ और सिर्फ मजाक बना रही है. इससे पहले भी इन्वेस्टमेंट के बड़े-बड़े दावे किए गए थे. जनता का हजारों करोड़ रुपये इस इन्वेस्टर्स मीट में बहाया गया. डिफेंस मीट हुई. शिलान्यास मीट हुई. लेकिन वह सभी मीट जॉबलेस मीट साबित हुई.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी

यह भी पढ़ें-प्रेमी ने प्रेमिका को वीडियो कॉल कर की खुदकुशी, दोस्तों को भेजा स्क्रीनशाॅट

अंशू अवस्थी ने कहा कि बीजेपी सरकार का दावा था कि लाखों नौजवान रोजगार पाएंगे. लेकिन रोजगार तो छोड़िए जो नौकरियां थी भी उनको भी लगातार समाप्त किया जा रहा है. जनता के हित में कांग्रेस सरकार ने लोगों को नौकरियां देकर, पेंशन देकर और मृतक आश्रित में उनको समायोजित कर उनके परिवार जीवन और भविष्य को सुरक्षित किया था. जबकि भाजपा सरकार उसके उलट आउटसोर्सिंग लाकर उन सभी हितों पर कुठाराघात कर रही है. किसी भी नौजवान का भविष्य स्थाई नौकरी से सुरक्षित होता है. लेकिन भाजपा सरकार आउटसोर्सिंग दे रही है. इसमें ना तो नौकरी सुरक्षित है, भविष्य सुरक्षित है और ना ही परिवार सुरक्षित है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details