उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गौशाला पर सियासत गर्म, कांग्रेस शनिवार से निकालेगी 'गाय-किसान बचाओ पदयात्रा' - भुखमरी

उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी बुंदेलखंड के ललितपुर की सौजना गौशाला से चित्रकूट तक 'गाय-किसान बचाओ पदयात्रा' का शनिवार से शुरुआत करेगी.

अजय कुमार लल्लू .
अजय कुमार लल्लू .

By

Published : Dec 26, 2020, 3:08 AM IST

लखनऊ:बुंदेलखंड के ललितपुर की सौजना गौशाला से चित्रकूट तक 'गाय-किसान बचाओ पदयात्रा' का शनिवार से उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी शुरुआत कर रही है. इससे पहले ही शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी को पुलिस ने झांसी में गिरफ्तार किया. इस दौरान कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि सरकार चाहे कुछ भी कर ले यह पदयात्रा होकर रहेगी. एआईसीसी के सचिव रोहित चौधरी ने थाने के अंदर से ही एक वीडियो वायरल किया है.

दयनीय है गौशालाओं में गाय की हालत
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी ने झांसी में गिरफ्तारी के बाद कहा कि 26 दिसंबर से कांग्रेस की जो 'गाय-किसान बचाओ पदयात्रा' शुरू हो रही थी. उसे लेकर सरकार ने अभी से कांग्रेसियों को परेशान करना शुरू कर दिया है. सरकार चाहे कुछ भी कर ले बुंदेलखंड में यह पदयात्रा होकर रहेगी.

प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में गायों वाली सरकार है. इसके बावजूद गौशालाओं में गाय की स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है. किसान हितैषी होने का दावा करने वाली इस सरकार में किसानों की हालत खराब है. गायों को बचाने के लिए और किसानों के सम्मान के लिए बुंदेलखंड में यह पदयात्रा 26 दिसंबर को होनी है, लेकिन सरकार इस पर रोक लगा रही है. बुंदेलखंड में गायों की स्थिति दयनीय है. वे ठंड का शिकार हो रही हैं. भुखमरी का शिकार होने के चलते वे बीमार हो रही हैं और उन्हें जानवर खा रहे हैं. यह सरकार सिर्फ गायों को संरक्षित करने का दावा करती है, जबकि गायों की स्थिति बिल्कुल सही नहीं है. हम हरहाल में गायों के बचाव के लिए सड़क पर उतरेंगे और प्रदर्शन करेंगे.

प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में शुरू होनी है पदयात्रा
बता दें कि शनिवार से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में ललितपुर से पूरे बुंदेलखंड में 'गाय-किसान बचाओ पदयात्रा' का शुभारंभ होना है. इसके लिए कांग्रेस पार्टी तैयारी कर रही है. हालांकि सरकार ने बड़े नेताओं की अभी से गिरफ्तारी करानी शुरू करा दी है. जिससे इस पद यात्रा पर असर भी पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details