उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी पर कसा तंज, अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई को लेकर कही यह बात

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई को लेकर बीजेपी पर हमला बोला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 10:12 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस उत्तर प्रदेश के प्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'सरकार की वाशिंग मशीन में लगातार अपराधी धुले जा रहे हैं. उनकी वाशिंग मशीन में धुलकर सारे अपराधी अपने अपराधों से पाक साफ हो रहे हैं.' अजय राय ने कवयित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है.

उन्होंने कहा कि 'मैं इसकी निंदा करता हूं. बीजेपी ने केवल 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' का ही नारा दिया है. इस बेटी की हत्या करने वाले नेता को सरकार की सरपरस्ती में रिहा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा ऐसे लोगों को संरक्षण देती आ रही है जो बेटियों और महिलाओं के प्रति अपराध में शामिल रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग सरकार से की.' उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को राजधानी के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह बात भी कही.



इस अवसर पर अजय राय ने कहा कि 'हमारा देश महात्मा गांधी के रास्ते पर चलेगा, तभी वह तरक्की कर सकेगा. आज उनका आशीर्वाद लेने हम यहां आए हैं और निश्चित तौर से जिम्मेदारियां और चुनौतियां बड़ी हैं. हम इस चुनौतियों को स्वीकार करते हैं और पूरी कांग्रेस पार्टी इसको लेकर उत्तर प्रदेश के सड़कों पर संघर्ष करती दिखाई देगी.' माल्यार्पण के बाद प्रदेश अध्यक्ष पार्टी कार्यालय में नेताओं को संबोधित भी किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर सभी को काम करना होगा. इसके साथ ही हमें प्रदेश के बूथ स्तर तक कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान कर उसे धार देनी होगी. उन्होंने जनहित के सभी मुद्दों पर भाजपा कि मोदी और योगी सरकार को पूरी तरह से सफल बताया.'

उन्होंने कहा कि 'आज उत्तर प्रदेश की जनता महंगाई बेरोजगारी और ध्वस्त कानून व्यवस्था से पूरी तरह से प्रताड़ित है. इसके अलावा प्रदेश में महिला उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके खिलाफ मैं सड़कों पर उतरकर खुद संघर्ष करने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि जनता हमारी और आशा भरी नजरों से देख रही है. हमें उनकी लड़ाई लड़नी होगी और इस तानाशाही रूप ले चुकी भाजपा सरकार को उखाड़ कर फेंकना होगा.'

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव बोले, 'भाजपा सरकार में बदहाली की जिंदगी जी रहा किसान, आत्महत्या को मजबूर'

ABOUT THE AUTHOR

...view details