उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीन को भाजपा ने बनाया इवेंट : MLC दीपक सिंह - कोविड 19 का टीका

पूरे देश में आज कोविड-19 वैक्सीन लग रही है. ऐसे में विपक्षी दल लगातार प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पर निशाना साध रहे हैं. जहां सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर वैक्सीन के नाम पर इवेंट करने का आरोप लगाया तो वहीं अब कांग्रेस ने भी यही आरोप लगाया है.

congress mlc deepak singh
कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह.

By

Published : Jan 16, 2021, 4:03 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के समय उद्योग-धंधे बंद हो गए. लोगों को अपनी आजीविका चलाने में समस्या होने लगी है. ऐसे में जिस तरह से सरकार ने यूपीए की सरकार द्वारा चलाए गए खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मिलने वाले राशन को बंद किया है, वह दु:खद है. उन्होंने कहा कि भाजपा वैक्सीन को इवेंट बना रही है.

प्रेस वार्ता में बोलते कांग्रेस एमएलसी.

'PM-CM टीका लगवा लेते तो होता बेहतर'

कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से जिस तरह से दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्ष कोविड-19 का टीका लगवाया, उससे भारत को भी सबक लेना चाहिए. विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की पूरी कैबिनेट व प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपनी कैबिनेट के साथ यह टीका लगवाना चाहिए जिससे देश को इस टीके के ऊपर भरोसा हो सके.

'वैज्ञानिकों को मिलना चाहिए श्रेय'

विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह का कहना है कि कोविड-19 के टीका को लेकर जो श्रेय भारतीय जनता पार्टी ले रही है, अच्छा होता कि इसका श्रेय वैज्ञानिकों को मिलता. जिन्होंने कड़ी मेहनत कर इस टीके को तैयार किया. भारतीय जनता पार्टी वैक्सीन के नाम पर इवेंट कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details