लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अपने सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ सदस्यता अभियान में जुटी है. राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में सदस्यता अभियान की तिथि को 15 अप्रैल तक आगे बढ़ा दिया गया है. रविवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश के जिला, शहर अध्यक्षों व प्रदेश पदाधिकारियों के साथ संगठन के सभी राष्ट्रीय सचिव और सहायक चुनाव अधिकारी हर्ष चौधरी ने बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने बताया कि पार्टी प्रदेश में व्याप्त समस्याओं और मुद्दों को लेकर अपने मजबूत संगठन ढांचे को लेकर काफी गंभीर है. कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में व्याप्त बेरोजगारी, महंगाई समेत जनता को परेशान करने वाले मुद्दों को लेकर चुप बैठने वाली नहीं है. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अपने कील कांटों को दुरुस्त कर पूरे उत्साह के साथ जनता के बीच जल्द ही सड़कों पर उतरेगी. कांग्रेस पार्टी जन आंदोलन और जनसंघर्ष के लिए बूथ स्तर पर और न्याय पंचायत स्तर पर सदस्यता अभियान चला रही है.