उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश के दांव से मुश्किल में पड़ सकता है कांग्रेस का लोकसभा चुनाव ! - आजमगढ़ संसदीय सीट

हाल ही में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आजमगढ़ संसदीय सीट को छोड़ करहल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का फैसला लिया और उन्होंने अपना त्यागपत्र लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंप दिया था. वहीं, अखिलेश के इस दांव ने आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं.

congress  Lucknow latest news  etv bharat up news  अखिलेश के दांव  मुश्किल में पड़ सकता है कांग्रेस  कांग्रेस का लोकसभा चुनाव  Congress Lok Sabha elections  elections may be in trouble  due to Akhilesh bets  समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव  आजमगढ़ संसदीय सीट  33 मुस्लिम विधायक
congress Lucknow latest news etv bharat up news अखिलेश के दांव मुश्किल में पड़ सकता है कांग्रेस कांग्रेस का लोकसभा चुनाव Congress Lok Sabha elections elections may be in trouble due to Akhilesh bets समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आजमगढ़ संसदीय सीट 33 मुस्लिम विधायक

By

Published : Mar 26, 2022, 2:01 PM IST

लखनऊ:हाल ही में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आजमगढ़ संसदीय सीट को छोड़ करहल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का फैसला लिया और उन्होंने अपना त्यागपत्र लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंप दिया था. वहीं, अखिलेश के इस दांव ने आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं. इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की बात करें तो मुस्लिमों का सिर्फ तीन फीसद वोट ही कांग्रेस को मिल पाया है. पिछले लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को मुस्लिमों का साथ नहीं मिला था. ऐसे में 80 सीटों में से सिर्फ एक सीट पर ही कांग्रेस को जीत मिली थी.

दरअसल, मुस्लिमों को लेकर कांग्रेस को हमेशा से ही यह उम्मीद रही है कि लोकसभा चुनाव में मुस्लिम कांग्रेस पार्टी का ही साथ देंगे. हाालंकि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ऐसा होता भी रहा, लेकिन इस बार अखिलेश यादव विधानसभा में रहकर यूपी में मुस्लिमों को अपने साथ ही साधे रखने में सफल हो सकते हैं. लिहाजा, जो मुस्लिम लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए वोट करते थे, उनके अबकी अखिलेश के साथ रहने की अधिक उम्मीद है. विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से इस बार 33 मुस्लिम विधायक बने हैं. ऐसे में कांग्रेस की उम्मीदों पर मुस्लिम वोटर्स को लेकर पानी फिरता नजर आ रहा है.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी

कांग्रेस पार्टी के लिए अब सिर्फ समाजवादी पार्टी ही मुश्किल खड़ी नहीं कर रही है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी भी मुसीबतों में इजाफा कर रही है. अब मुस्लिमों का वोट भारतीय जनता पार्टी को भी मिलने लगा है. लगातार भाजपा का मुस्लिम वोटों का ग्राफ बढ़ रहा है. इस विधानसभा चुनाव में भी आठ फीसद मुस्लिमों का वोट लेने में भाजपा सफल हुई है. ऐसे में कांग्रेस के लिए रास्ते और मुश्किल होते जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी को लगातार जनता का समर्थन मिल रहा है. हर जाति, हर वर्ग के लोग कांग्रेस पार्टी को वोट करते हैं. जहां तक लोकसभा चुनाव की बात है तो हमें पूरी उम्मीद है के मुस्लिम वोटर्स कांग्रेस पार्टी को सपोर्ट करेंगे. हर जाति वर्ग के लोग कांग्रेस पार्टी के लिए वोट करेंगे. हां यह जरूर है कि इस विधानसभा चुनाव में हम अपनी बात जनता के बीच सही से नहीं पहुंचा पाए. भारतीय जनता पार्टी ने सभी वर्गों का वोट हासिल किया. समाजवादी पार्टी को विधानसभा चुनाव में मुस्लिमों का वोट मिला है तो लोकसभा चुनाव में मुस्लिमों का वोट कांग्रेस को जरूर मिलेगा. 2024 में हम बहुत बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details