लखनऊ: जिले में सरोजिनी नगर क्षेत्र में 5 फरवरी को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. इस मौके पर कांग्रेस के लखनऊ प्रभारी रमेश शुक्ला ने डिफेंस एक्सपो को सरकार द्वारा प्रायोजित एक ड्रामा बताया. बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन में लखनऊ प्रभारी रमेश शुक्ला ने डिफेंस एक्सपो पर अपना बयान दिया.
लखनऊ: डिफेंस एक्सपो को कांग्रेस नेता ने बताया सरकार का प्रायोजित ड्रामा - रमेश शुक्ला लखनऊ जिला प्रभारी कांग्रेस नेता
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सरोजनी नगर विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस के प्रभारी रमेश शुक्ला ने डिफेंस एक्सपो पर अपनी राय देते हुए कहा कि ये सब सरकार द्वारा प्रायोजित एक ड्रामा है.
उन्होंने कहा की सरकार नाकामियों को छुपाने के लिए बीच-बीच में इस तरह के ड्रामे करते रहती है. अब डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया है, जबकि जनता महंगाई की चक्की में पिस रही है. चारों तरफ लूट, हत्या हो रहे हैं. इन सभी जनता के मुद्दों पर से ध्यान भटकाने के लिए यह आयोजन किया गया है.
इसे भी पढ़ें- जफरयाब जिलानी ने ट्रस्ट के एलान के समय पर खड़े किए सवाल, सोहावल में जमीन दिए जाने पर जताया ऐतराज
सरोजनी नगर विधानसभा में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव चौधरी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान, लुकमान सिद्दीकी, शब्बीर हाशमी, सुशील दुबे, राजन यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.