उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी की राह पर चलकर मुस्लिमों को राजनीतिविहीन बनाना चाहती है सपा : शाहनवाज आलम - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

अल्पसंख्यक कांग्रेस के स्पीक अप कार्यक्रम की 32वीं कड़ी में शहनवाज आलम ने बीजेपी और सपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं, पढे़ं पूरी खबर...

कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम
कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम

By

Published : Jan 30, 2022, 9:31 PM IST

लखनऊ : रविवार को अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने स्पीक अप कार्यक्रम की 32वीं कड़ी को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा और भाजपा को निशाने पर रखा. उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डीएसपी जियाउल हक के हत्यारोपी गुलशन यादव को टिकट देकर अपनी मंशा को जाहिए किया है. अखिलेश यादव ने हत्यारोपी को टिकट देकर साफ कर दिया है कि उनकी मंशा अब RSS के रास्ते पर चलने की है.

कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम ने कहा कि भाजपा मुस्लिम विरोधी हिंसा में शामिल लोगों को टिकट देती है. अब वही काम समाजवादी पार्टी भी कर रही है. सपा सियासत को मुस्लिम विहीन बनाना चाहती है, यही सावरकर भी चाहता था. अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने कहा कि सपा के नारे 'नई हवा है नई सपा है' का मतलब अब मुसलमान समझ चुका है.

सपा अब मुस्लिमों के हत्यारोपी गुलशन यादव जैसे लोगों को ही देगी. अखिलेश अब मुस्लिम महिलाओं को कब्रों से निकालकर उनके कंकालों से बलात्कार करने का आह्वान करने वाले सुनील सिंह जैसे लोगों का सम्मान करेंगे.

शाहनवाज आलम ने कहा कि अखिलेश यादव को डर है कि अगर वह मुस्लिमों को प्रत्याशी प्रत्याशी बनाएंगे, तो उनकी अपनी बिरादरी भी उनसे दूर भाग जाएगी. उन्होंने कहा कि मुसलमान अखिलेश यादव और उनके सैफई गिरोह की मुस्लिम विरोधी मानसिकता को नकारने का मन बना चुका है.

अब वो प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी घर वापसी कर रही है. इसी बात से घबराकर अखिलेश यादव चुनाव को सांप्रदायिक बनाने के लिए, उसी दिन जिन्ना की तारीफ करते हैं जिस दिन कांग्रेस ने गोरखपुर में ऐतिहासिक रैली की थी. शाहनवाज ने कहा कि बहुत पहले सावरकर ने राजनीति को मुस्लिम विहीन करने की बात की थी. आज अखिलेश यादव भी मुसलमानों को कम टिकट देकर उनकी राजनीति खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं.

इसे पढ़ें- Budget Session: पेगासस सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कांग्रेस ने बनाई रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details