उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कल फिर लखनऊ पहुंचेंगी प्रियंका गांधी, जाएंगी लखीमपुर खीरी

विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में एक्टिव मोड में हैं. पिछले दौरे में उन्होंने साफ कर दिया था कि अब हर सप्ताह वे उत्तर प्रदेश में रहेंगी. सप्ताह के आखिर में दिल्ली जाएंगी. शुक्रवार को वे दिल्ली गई थीं और सोमवार को अब फिर लखनऊ आ रही हैं.

कल फिर लखनऊ पहुंचेंगी प्रियंका गांधी
कल फिर लखनऊ पहुंचेंगी प्रियंका गांधी

By

Published : Oct 3, 2021, 7:46 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 8:57 PM IST

लखनऊः कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी सोमवार को फिर लखनऊ आ रही हैं. सुबह 9:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगी. इसके बाद कौल हाउस आएंगी. कुछ देर में कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगी और यहां पर पदाधिकारियों के साथ बैठकों का दौर शुरू करेंगी. कांग्रेस के नेताओं की मानें तो लखीमपुर में किसानों के साथ हुई घटना को लेकर प्रियंका गांधी लखीमपुर भी जाएंगी.


विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में एक्टिव मोड में हैं. पिछले दौरे में उन्होंने साफ कर दिया था कि अब हर सप्ताह वे उत्तर प्रदेश में रहेंगी. सप्ताह के आखिर में दिल्ली जाएंगी. शुक्रवार को वे दिल्ली गई थीं और सोमवार को अब फिर लखनऊ आ रही हैं. प्रियंका गांधी का लखनऊ में क्या-क्या कार्यक्रम है यह तो अभी पार्टी की तरफ से नहीं जारी किया गया है, लेकिन चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन पर पदाधिकारियों के साथ प्रियंका गांधी मंथन करेंगी.

जिन प्रत्याशियों ने अब तक आवेदन किया है उनसे भी एक-एक करके प्रियंका गांधी की मुलाकात हो सकती है. सबसे खास बात यह है कि लखीमपुर में किसानों के साथ हुई बड़ी घटना को लेकर प्रियंका गांधी लखनऊ से लखीमपुर भी रवाना होंगी. बता दें कि यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विरोध करने आए किसानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी चढ़ने से कई किसान घायल हो गए.

जिसके बाद जमकर बवाल हुआ. उग्र किसानों ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं की कई गाड़ियों में आग लगा दी है. स्थिति पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को लखीमपुर खीरी भेजा है. बवाल में दो किसानों के मौत की पुष्टि हुई है.


पहले भी लखीमपुर जा चुकी हैं प्रियंका

बता दें कि पंचायत चुनाव के दौरान लखीमपुर में चीरहरण वाली घटना के बाद प्रियंका गांधी सुबह-सुबह ही लखनऊ से सीधे लखीमपुर के लिए रवाना हुई थीं. यहां पर उन्होंने उन पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की थी जिनमें से सपा नेता रहीं रितु सिंह ने पिछले दिनों प्रियंका गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी का दामन थाम लिया था.

पढ़ें-लखीमपुर खीरी बवाल में दो की मौत, गोरखपुर में सीएम का सभी कार्यक्रम रद्द, लखनऊ लौटे योगी

Last Updated : Oct 3, 2021, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details