लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों प्रचंड गर्मी का सितम जारी है और उस पर नेताओं की एंट्री ने माहौल और भी गर्म कर दिया है. 15 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस पहुंच कर उत्तर प्रदेश की सियासत मैं और भी गर्मी पैदा कर दी है. इसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी भी लगातार राजनीतिक माहौल गर्म कर रहे हैं. 15 जुलाई को ही समाजवादी पार्टी ने भी प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर राजनीति में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. इसी बीच 16 जुलाई को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के तीन दिन के दौरे से अब उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि नेताओं की सक्रियता ने विधानसभा चुनाव को लेकर दस्तक देना शुरू कर दिया है.
कार्यकर्ताओं को जीत का गुरु मंत्र देंगी प्रियंका
डेढ़ साल से ज्यादा समय के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी लखनऊ आ रही हैं. अपनी नेता को अपने बीच पाकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं. एयरपोर्ट से लेकर माल एवेन्यू स्थित कांग्रेस मुख्यालय तक होर्डिंग, बैनर और कट आउट की भरमार हो गई है. कांग्रेस कार्यालय को कांग्रेस पार्टी के झंडों से सजा दिया गया है. प्रदेशभर से कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय पर पहुंच रहे हैं. प्रियंका गांधी अपने तीन दिन के इस दौरे में विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगी. अपनी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का गुरु मंत्र देंगी.
इंदिरा गांधी की प्रतिमा का करेंगी अनावरण
राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी कांग्रेस मुख्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की नवीन प्रतिमा का अनावरण करेंगी. कांग्रेस कार्यालय का रिनोवेशन किया गया है. ऐसे में इंदिरा गांधी का जो मंच बना हुआ था, उसे तोड़ दिया गया था. अब इंदिरा गांधी के लिए अलग गैलरी बनाई गई है. जहां पर उनकी प्रतिमा लगी है, जिसका माला पहनाकर प्रियंका गांधी अनावरण करेंगी.
इसे भी पढ़ें-मिशन 2022: आज से यूपी दौरे पर प्रियंका गांधी, करेंगी चुनावी शंखनाद
बनाया गया है बड़ा सा मंच
प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं को एक जगह पर बिठाने के लिए पार्टी से बड़ा सा ऑडिटोरियम तैयार किया है, जिस पर प्रियंका गांधी के स्वागत की बड़ी सी होर्डिंग लगाई गई है. पहली बार इस ऑडिटोरियम के मंच पर प्रियंका गांधी नजर आएंगी.