लखनऊ:नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदेश भर में हिंसकर प्रदर्शन हुआ था. इसके बाद प्रशासन द्वारा कई प्रदर्शनकारियों को जेल भेजा गया. इतना ही नहीं कई लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया. वहीं विरोध के बाद अब कांग्रेस पार्टी जुर्माने की राशि भरने के लिए चंदा जुटाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रियंका गांधी की स्कूटी का जो चालान काटा गया था, उसका जुर्माना भी जनता के सहयोग से भरा जाएगा.
लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ता जेल में बंद पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी पर लगाए गए जुर्माने को चुकाने के लिए लोगों से सहायता राशि जुटाना भी शुरू कर दिया है. शहर में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने अपने साथियों के साथ लखनऊ के जनपथ मार्केट में जाकर लोगों से सहयोग राशि देने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने पर पूर्व आईपीएस और अंबेडकरवादी नेता एसआर दारापुरी को जेल भेजा गया है. उन पर दंगा भड़काने का आरोप लगाते हुए जुर्माना भी तय किया गया है.