उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने लगाया कुंभ में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, जांच की रखी मांग

कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू कांग्रेस विधायकों के साथ विधान भवन परिसर में धरना दिया. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अर्ध कुंभ में योगी सरकार ने पैसे की बंदरबांट की है. साथ ही उन्होंने मांग की कि हाई कोर्ट के सीनियर जज की निगरानी में एक कमेठी गठित कर इसकी जांच कराई जाए.

कांग्रेस विधायकों ने विधान भवन परिसर में किया प्रदर्शन.

By

Published : Feb 13, 2019, 3:36 PM IST

लखनऊ: कुंभ में भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायकों ने विधान भवन परिसर में सांकेतिक धरना दिया. कांग्रेस विधायकों ने मांग की है कि हाईकोर्ट के जज की निगरानी में एक समिति गठित की जाए जो कुंभ में हुए भ्रष्टाचार की जांच करें. बता दें कि कांग्रेस ने दो दिन पहले भी इस मुद्दे को सदन में उठाया था.

कांग्रेस विधायकों ने विधान भवन परिसर में किया प्रदर्शन.

कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार ने अपने चहेते और भाजपा के करीबी लोगों को मनमाने ढंग से कुंभ का टेंडर दिया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें पैसे की बर्बादी की गई है. इसमें योगी सरकार ने पैसे की बंदरबांट की है. साथ ही उन्होंने मांग की कि हाई कोर्ट के सीनियर जज की निगरानी में एक कमेटी गठित कर कुंभ में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कुंभ की में हुए भ्रष्टाचार की जांच जब तक नहीं कराई जाएगी, कांग्रेस इस मुद्दे को पुरजोर ढंग से उठाती रहेगी.
बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस ने सदन में कुंभ में भ्रष्टाचार के मुद्दे को पुरजोर ढंग से उठाया था. विधान परिषद में कुंभ में हुए भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस विधायकों ने सदन का बहिष्कार किया था. इस हंगामे के चलते विधान परिषद का सदन स्थगित कर दिया गया था. वहीं अब कांग्रेस का कहना है कि अगर योगी सरकार ने जांच नहीं कराई तो कांग्रेस कुंभ में हुए भ्रष्टाचार का विरोध सदन से लेकर सड़क तक करेगी. प्रदेश की जनता को बताया जाएगा कि किस प्रकार से योगी सरकार ने कुंभ में लूट मचाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details