लखनऊः राजधानी लखनऊ स्थित सिविल कोर्ट परिसर में दो वकीलों के बीच हुए संघर्ष में चले देसी सुतली बम के बाद दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली गई थी. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए देसी बम से हमले के पीछे मुख्य आरोपी अधिवक्ता सुजीत यादव को शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं अब इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तार की तैयारी की जा रही है. वहीं पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई हैं.
वकीलों के बीच हुए संघर्ष के बाद पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी वकील जमीनों का कारोबार करते थे. ऐसे में दोनों वकीलों के बीच जमीनी विवाद को भी तलाशा जा रहा है. वहीं तफ्तीश में यह बात भी निकल के सामने आई है कि संजीव लोधी व जीतू यादव के बीच किसी शिकायत को लेकर भी खींचतान थी.