उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कचहरी बम कांडः जल्द होंगी कई और गिरफ्तारियां, चार टीमें गठित - वकीलों के बीच झगड़ा

पिछले दिनों यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित सिविल कोर्ट परिसर में दो वकीलों के बीच संघर्ष हो गया था. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी की थी. वहीं एडिशनल डीसीपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि दर्ज की गई FIR के तहत जांच की जा रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

etv bharat
लखनऊ सिविल कोर्ट में बम हमला.

By

Published : Feb 16, 2020, 10:00 AM IST

लखनऊः राजधानी लखनऊ स्थित सिविल कोर्ट परिसर में दो वकीलों के बीच हुए संघर्ष में चले देसी सुतली बम के बाद दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली गई थी. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए देसी बम से हमले के पीछे मुख्य आरोपी अधिवक्ता सुजीत यादव को शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं अब इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तार की तैयारी की जा रही है. वहीं पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई हैं.

जल्द ही होंगी अन्य गिरफ्तारियां.

वकीलों के बीच हुए संघर्ष के बाद पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी वकील जमीनों का कारोबार करते थे. ऐसे में दोनों वकीलों के बीच जमीनी विवाद को भी तलाशा जा रहा है. वहीं तफ्तीश में यह बात भी निकल के सामने आई है कि संजीव लोधी व जीतू यादव के बीच किसी शिकायत को लेकर भी खींचतान थी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: दो हत्याओं से दहली राजधानी, पुलिस पर उठे सवाल

पुलिस इस ओर भी जांच कर रही है कि कहीं संजीव लोधी की ओर से बार काउंसिल ऑफ इंडिया और हाईकोर्ट को की गई शिकायत वकीलों के बीच संघर्ष का कारण तो नहीं है. एडिशनल डीसीपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि दर्ज की गई FIR के तहत जांच की जा रही है. गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई गई हैं जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details