उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MP के राज्यपाल लालजी टंडन की बिगड़ी हालत, क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर शिफ्ट - medanta hospital lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत बिगड़ने की वजह से उन्हें क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है. उन्हें 27 जून को बाई पेप वेंटिलेटर पर रखा गया था.

lko
लाल जी टंडन, फाइल फोटो.

By

Published : Jun 29, 2020, 7:29 PM IST

लखनऊ:राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के स्वास्थ्य का मेडिकल बुलेटिन अस्पताल ने जारी किया है. इसमें कहा गया है कि टंडन की हालत स्थिर थी, लेकिन बाई पेप वेंटिलेटर पर उनकी स्थिति अचानक खराब हुई, जिसके बाद उन्हें क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है.

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं और लंबी बीमारी की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. अस्पताल द्वारा हर रोज उनके स्वास्थ्य के बारे में मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाता है, जिसमें उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी जाती है.

मेदांता अस्पताल ने 29 जून को जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में बताया कि लालजी टंडन की हालत स्थिर है. लंबी बीमारी के कारण उन्हें कोमोरबिडिटीज की समस्या हो रही है. इसके अलावा न्यूरोमस्कुलर कमजोरी के कारण 27 जून को बाई पेप वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन न्यूरोमस्कुलर कमजोरी के कारण वह इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. इसी वजह से लगातार हेल्थ ट्रैक कर रहे अस्पताल कर्मियों ने उन्हें एक बार फिर से क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

मेडिकल बुलेटिन.

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अस्पताल में एक्सपर्ट्स की टीम उनके लगातार बेहतर इलाज के लिए प्रयासरत है. अस्पताल द्वारा 27 जून को मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया था, जिसमें बताया गया था कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है और लालजी टंडन का मधुमेह और संक्रमण नियंत्रण में है. इसके अलावा किडनी, लिवर और हृदय की स्थिति बेहतर होने की वजह से उन्हें क्रिटिकल केयर वेंटीलेटर से बाई पेप वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया जा रहा है. हालांकि 48 घंटे में ही लाल जी टंडन की हालत फिर से बिगड़ने लगी और उन्हें दोबारा क्रिटिकल केयर वेंटीलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है.

पढ़ें:मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत में हो रहा सुधार: मेदांता डायरेक्टर

लालजी टंडन का स्वास्थ्य लगातार गिरने की वजह से उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details