लखनऊ:राजधानी के मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के स्वास्थ्य का मेडिकल बुलेटिन अस्पताल ने जारी किया है. इसमें कहा गया है कि टंडन की हालत स्थिर थी, लेकिन बाई पेप वेंटिलेटर पर उनकी स्थिति अचानक खराब हुई, जिसके बाद उन्हें क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है.
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं और लंबी बीमारी की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. अस्पताल द्वारा हर रोज उनके स्वास्थ्य के बारे में मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाता है, जिसमें उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी जाती है.
मेदांता अस्पताल ने 29 जून को जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में बताया कि लालजी टंडन की हालत स्थिर है. लंबी बीमारी के कारण उन्हें कोमोरबिडिटीज की समस्या हो रही है. इसके अलावा न्यूरोमस्कुलर कमजोरी के कारण 27 जून को बाई पेप वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन न्यूरोमस्कुलर कमजोरी के कारण वह इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. इसी वजह से लगातार हेल्थ ट्रैक कर रहे अस्पताल कर्मियों ने उन्हें एक बार फिर से क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.