लखनऊःभ्रष्टाचार छुपाने में माहिर लखनऊ विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों ने अब अहम दस्तावेज के कंप्यूटर गायब करना शुरू कर दिया है. पहले फाइल्स गायब की जाती थी और अब कंप्यूटर गायब किए जाने लगे हैं. कार्यालय में चल रही जांच के दौरान इसकी जानकारी मिली है कि कार्यालय से अहम दस्तावेजों वाले दो कंप्यूटर गायब हैं. अधिकारियों ने इनकी बहुत तलाश की, लेकिन उनकी कोई जानकारी नहीं मिली.
फाइल्स के बाद एलडीए से गायब होने लगे कंप्यूटर, जानें कारण
भ्रष्टाचार छुपाने में माहिर लखनऊ विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों ने अब अहम दस्तावेज के कंप्यूटर गायब करना शुरू कर दिया है. पहले फाइल्स गायब की जाती थी और अब कंप्यूटर गायब किए जाने लगे हैं.
लखनऊ विकास प्राधिकरण.
यह भी पढ़ेंःLDA ने 58 टेंडर्स की जांच के लिए गठित की कमेटी, एक सप्ताह में सौंपेगी रिपोर्ट
जांच के दौरान प्रांशु शुक्ल की तोड़ी गई थीं अलमारियां
एलडीएच में कई कंप्यूटर गायब होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल दो महत्वपूर्ण कंप्यूटरों को खोजा जा रहा है. कमेटी के सामने प्रांशु शुक्ला की सभी अलमारियों को भी तोड़ा गया था. लेकिन, वहां भी कंप्यूटर नहीं मिला. उनकी अलमारी से मिलीं फाइलों को दूसरे कर्मचारी को हस्तांतरित कर दिया गया है.