लखनऊ:प्रदेश में रविवार को कॉमन नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट (CNET-2023) शांतिपूर्ण हुआ. सीएनईटी की परीक्षा अटल बिहारी बाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी ने आयोजित किया. प्रदेशभर के 127 केंद्रों पर एबीवीएमयू के कुलपति प्रो. संजीव मिश्रा की देखरेख में और लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. आरबी सिंह और उनकी टीम द्वारा सहायता प्रदान की गई. राज्य समन्वयक और डीन मेडिकल डॉ. लोकेश अग्रवाल, सह-समन्वयक डॉ. अशोक कुमार और डॉ. शालीन चंद्रा, रजिस्ट्रार उदय सिंह, और वित्त अधिकारी सुश्री नीलम सिंह के नेतृत्व में एबीवीएमयू की समर्पित टीम द्वारा इस कार्यक्रम का सावधानिपूर्वक आयोजित किया गया.
प्रदेशभर के 127 केंद्रों पर आयोजित हुई कॉमन नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा
अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी परीक्षा पूरे प्रदेश के 19 शहरों में आयोजित की गई थी. जिसे छह क्षेत्रों में विभाजित किया गया था. प्रदेशभर के 127 केंद्रों पर कॉमन नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट (CNET-2023) शांतिपूर्ण हुआ. नर्सिंग पाठ्यक्रम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों में से 71 प्रतिशत महिलाएं और 29 प्रतिशत पुरुष आवेदक रहें.
वहीं,परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले आने के लिए कहा गया. इस दौरान हमारे सभी समान यहां तक की कान में पहनी हुई बाली को भी उतरवा दिया गया था. पेपर काफी अच्छा आया था. जो कुछ कोर्स में था उससे संबंधित ही प्रश्न पूछे गए थे. यह बातें कॉमन नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट देकर परीक्षा केंद्र से बाहर आ रही परीक्षार्थी युक्ति कुशवाहा ने कहीं.
प्रदेश के 19 शहरों में आयोजित हुई परीक्षा:अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी परीक्षा पूरे प्रदेश के 19 शहरों में आयोजित की गई थी. जिसे छह क्षेत्रों में विभाजित किया गया था. बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग और एम.एससी में उपलब्ध 14,706 सीटों के लिए प्रतिस्पर्धा में कुल 56,810 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. नर्सिंग पाठ्यक्रम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों में से 71 प्रतिशत महिलाएं और 29 प्रतिशत पुरुष आवेदक रहें. 40 शहर समन्वयकों और चिकित्सा और राज्य विश्वविद्यालयों के 254 प्रतिनिधियों के सहयोग से परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई. संबंधित केंद्रों पर उनकी उपस्थिति ने परीक्षा के बेहतर तरीके से संपन्न कराया.
चिकित्सा शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन और राज्य पुलिस के सहयोगात्मक प्रयासों से पूरे राज्य में परीक्षा प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित हुई कॉमन नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने, उनके अटूट समर्थन और सहयोग के लिए उम्मीदवारों, शहर समन्वयकों, विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों, केंद्र अधीक्षक और अधिकारियों सहित शामिल सभी हितधारकों का आभार व्यक्त करता है.
सफलतापूर्वक संपन्न हुई परीक्षा:एबीवीएमयू के वाइस चांसलर प्रो. संजीव मिश्रा ने कहा कि "हम कॉमन नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट 2023 का सफल आयोजन कर खुश हैं. यह परीक्षा नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान देती है. इस परीक्षा को सफल बनाने में शामिल सभी लोगों के समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए हार्दिक सराहना करते हैं." स्टेट कोऑर्डिनेटर और डीन मेडिकल डॉ. लोकेश अग्रवाल ने कहा, "इस साल एबीवीएमयू द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में दोगुने से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए. यह नर्सिंग पेशे में उम्मीदवारों की प्रतिबद्धता और बढ़ती रुचि को दर्शाता है."
ऑफिशियल लिंक पर देखें सभी अपडेट:अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय चिकित्सा शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और सभी इच्छुक स्वास्थ्य पेशेवरों को मूल्यवान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, कृपया आधिकारिक वेबसाइट www.abvmu.in पर जाएं.