उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क निर्माण में हुई धांधली की जांच के लिए बनीं समितियां - lucknow

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर विभिन्न जिलों में सड़क निर्माण में हुई धांधली और अनियमितता की जांच के लिए तीन अलग-अलग जांच समितियां गठित की गई हैं.

लोक निर्माण विभाग, लखनऊ.

By

Published : Nov 2, 2019, 11:13 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर सिद्धार्थनगर, देवरिया और महाराजगंज में सड़क निर्माण में हुई धांधली और अनियमितता की जांच के लिए तीन अलग-अलग जांच समितियां गठित की गई हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष आरसी बरनवाल के जारी बयान में जांच समितियां गठित किए जाने की जानकारी दी है.

जानकारी देते संवाददाता.

जांच के लिए समितियां गठित
जनपद सिद्धार्थनगर में जांच के लिए मुख्य अभियंता अंबिका सिंह, हरिशंकर मिश्रा, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी अधिशासी अभियंता विनोद कुमार समिति में शामिल किए गए हैं. देवरिया के लिए मुख्य अभियंता व 12 सहायक परियोजना पीडब्ल्यूडी लखनऊ पीके सक्सेना, अधीक्षण अभियंता समग्र व्रत पीडब्ल्यूडी बीएस रावत, अधिशासी अभियंता यातायात अध्ययन एवं सर्वेक्षण खंड ताराचंद्र दोहरे को जांच समिति में शामिल किया गया है. महाराजगंज जिले की सड़क निर्माण में हुई धांधली के लिए मुख्य अभियंता सेतु पीडब्ल्यूडी कृष्ण कुमार, वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर एके अग्रवाल और अधिशासी अभियंता रोड मैनेजमेंट योगेश कुमार को नामित किया गया है.

पढ़ें- सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें गठित

प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष आरसी बरनवाल ने बताया कि इन समितियों को स्थलीय निरीक्षण कर अभिलेखों की जांच करते हुए विस्तृत जांच रिपोर्ट 15 दिन के अंदर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. सभी समितियां तीनों जिलों में 1 अप्रैल 2017 से 31 अगस्त 2019 तक बनाई गई सड़कों तथा उसके सापेक्ष स्वीकृत धनराशि एवं स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष किए गए व्यय की वित्तीय अनियमितताओं की जांच करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details