उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिले में आरआरटी टीमों की संख्या होगी तीन गुनी: प्रभारी जिलाधिकारी - कोविड़-19 के नियंत्रण के संबंध में बैठक

राजधानी लखनऊ में कोरोना की रोकथाम के लिए मंडलायुक्त रंजन कुमार और प्रभारी जिलाधिकारी रौशन जैकब की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम निर्देश जारी किए गए. बैठक में अधिकारियों को कांटेक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग के कार्य के लिए आरआरटी टीम की संख्या को तीन गुना बढ़ाने के निर्देश दिए गए.

बैठक करते अधिकारी
बैठक करते अधिकारी

By

Published : Apr 19, 2021, 5:56 AM IST

Updated : Apr 19, 2021, 7:12 AM IST

लखनऊ: मंडलायुक्त रंजन कुमार और प्रभारी जिलाधिकारी रौशन जैकब की उपस्थिति में स्मार्ट सिटी सभागार में कोविड़-19 के नियंत्रण के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में अधिकारियों को कान्टेक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग के कार्य के लिए आरआरटी टीम की संख्या को तीन गुना बढ़ाने के निर्देश दिए गए. साथ ही आरआरटी टीमों को पर्याप्त मात्रा में एंटीजन एवं आरटी पीसीआर किट उपलब्ध कराने के निर्देश भी बैठक में दिए गए.

अस्पतालों में नियुक्त किए जाएं नोडल अफसर
प्रभारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोविड अस्पतालों में बेड की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से प्रमुख अस्पतालों में एक प्रशासनिक नोडल नियुक्त किये जाएंगे जिससे खाली बेडों की संख्या का भौतिक सत्यापन हो सके और कोरोना संक्रमितों को जल्द से जल्द उपचार मिल सके. इस मौके पर प्रभारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम को कार्यान्वित कराया जाए और कोरोना एक्टिवेटेशन बिहेवियर के लिए संदेश प्रसारित कराया जाए.

पढ़ें:नहीं थम रहा श्मशान घाटों पर लाशों के आने का सिलसिला

बैठक में मौजूद रहे अधिकारी
इस दौरान प्रभारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोविड संक्रमण से सम्बंधित दवाओं व अन्य आवश्यक सामग्री की किसी भी दशा में कमी नहीं होने दी जाएगी. दवाओं की शत प्रतिशत उपलब्धता को सुनिश्चित कराया जाएगा. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी संजय भटनागर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सिंह और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Apr 19, 2021, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details