उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में 10 नवंबर से ठंड बढ़ने के आसार, मौसम विभाग ने इसलिए दी चेतावनी

पहाड़ी क्षेत्रों (hilly areas) में हो रही बर्फबारी के कारण उत्तर भारत मे 10 नवंबर से ठंड में इजाफा (Increase in cold from November 10) होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में हल्की गुलाबी ठंड शुरू हो गई है, हालाकि अभी सुबह व शाम वाली ठंड पड़ रही है. दिन में धूप निकलने से मौसम सामान्य (Weather normal with sunshine) है.

a
a

By

Published : Nov 7, 2022, 9:51 AM IST

लखनऊ : पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण उत्तर भारत में 10 नवंबर से ठंड मे इजाफा होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में हल्की गुलाबी ठंड शुरू हो गई है, हालाकि अभी सुबह व शाम वाली ठंड पड़ रही है. दिन में धूप निकलने से मौसम सामान्य है. मौसम विभाग के अनुसार हिमालय पर्वत पर सक्रिय पश्चमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी व कहीं कहीं बारिश हो रही है. पहाड़ों पर गिरने वाली बर्फ का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है.

मौसम विज्ञान विभाग (meteorological department) के अनुसार जम्मू कश्मीर में हो रहे बर्फबारी के कारण (because of snowfall) 10 नवंबर से उत्तर प्रदेश में भी हल्की ठंड बढ़ सकती है. रविवार को राजधानी लखनऊ में मौसम सामान्य रहा. दिन में हल्की धूप निकली अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम में अधिकतम आद्रता 94% तथा न्यूनतम 45% रही. सोमवार को राजधानी में सुबह व शाम के समय हल्की धुंध छाया रहेगी. अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.



कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मेरठ में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आगरा में न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम सूखा रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. प्रदेश में तीन-चार दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी.

यह भी पढ़ें : नाबालिग का हत्यारोपी 24 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर, प्रेम प्रसंग के चलते की थी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details