लखनऊ : पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण उत्तर भारत में 10 नवंबर से ठंड मे इजाफा होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में हल्की गुलाबी ठंड शुरू हो गई है, हालाकि अभी सुबह व शाम वाली ठंड पड़ रही है. दिन में धूप निकलने से मौसम सामान्य है. मौसम विभाग के अनुसार हिमालय पर्वत पर सक्रिय पश्चमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी व कहीं कहीं बारिश हो रही है. पहाड़ों पर गिरने वाली बर्फ का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है.
मौसम विज्ञान विभाग (meteorological department) के अनुसार जम्मू कश्मीर में हो रहे बर्फबारी के कारण (because of snowfall) 10 नवंबर से उत्तर प्रदेश में भी हल्की ठंड बढ़ सकती है. रविवार को राजधानी लखनऊ में मौसम सामान्य रहा. दिन में हल्की धूप निकली अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम में अधिकतम आद्रता 94% तथा न्यूनतम 45% रही. सोमवार को राजधानी में सुबह व शाम के समय हल्की धुंध छाया रहेगी. अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.