लखनऊ:राजधानी लखनऊ के सेक्टर क्यू अलीगंज स्थित फंडामेंटल कोंचिग के संचालक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगा था. 20 सितंबर को पीड़ित महिला ने मुकदमा पंजीकृत कराया था. तभी से फंडामेंटल कोचिंग संचालक शिव प्रकाश सिंह फरार चल रहा था. पुलिस को उसकी तलाश थी. वहीं बुधवार को पुलिस ने दबिश देकर आरोपी संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
लखनऊ: दुष्कर्म के आरोप में कोचिंग संचालक गिरफ्तार - अलीगंज
राजधानी लखनऊ में सेक्टर क्यू अलीगंज स्थित फंडा मेंटल कोचिंग संचालक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा था. इस मामले में पीड़िता ने संचालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था, जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था. बुधवार को पुलिस ने दबिश देकर आरोपी कोचिंग संचालक को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया.
बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला पिछले 2 साल से अलीगंज स्थित फंडामेंटल कोचिंग में छात्रों की काउंसिलिंग किया करती थी. पीड़ित महिला ने कोचिंग संचालक पर आरोप लगाया लगया था कि संचालक शिव प्रकाश सिंह शादी का झांसा देकर कई सालों से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा.
इंस्पेक्टर महानगर ने बताया कि 20 सितंबर को एक मुकदमा दर्ज किया गया था. महिला ने आरोप लगाया था कि उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया. इस पर महिला का मेडिकल कराया गया और 164 के बयान दर्ज किये गये. यह मुकदमा आईपीसी की धारा 376 में दर्ज किया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था, जिसकी पुलिस को तलाश थी.