लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बाबासाहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सीएम ने बाबा साहब डाॅ. भीमराव के अनुयायी रहे दलित चिंतक व राजनेता जोगेंद्र नाथ मंडल पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन भी किया.
बाबासाहेब के परिनिर्वाण दिवस पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबासाहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सीएम ने बाबासाहेब डाॅ. भीमराव के अनुयायी रहे दलित चिंतक व राजनेता जोगेंद्र नाथ मंडल पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन भी किया.
बाबासाहेब के विचारों को आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास
भारत रत्न बाबा साहब डाॅ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर रविवार को राजधानी लखनऊ में जगह-जगह कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. हजरतगंज में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने अपने पूरे जीवन की साधना को संविधान को समर्पित किया. केंद्र और राज्य सरकार बाबासाहेब के विचारों को आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास कर रही है. इस मौके पर विधि मंत्री ब्रजेश पाठक, श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और महापौर संयुक्ता भाटिया समेत अन्य मौजूद रहे.
राजनेता जोगेंद्र नाथ मंडल पर लिखी पुस्तक का किया विमोचन
विधान भवन के सामने स्थित आंबेडकर महासभा परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री योगी ने डाॅ.आंबेडकर के अनुयायी रहे दलित चिंतक व विख्यात राजनेता जोगेंद्र नाथ मंडल पर लिखी पुस्तक का विमोचन भी किया.
सीएम योगी ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा-अद्भुत समाज सुधारक, अप्रतिम विधिवेत्ता, वंचितों व शोषितों के उत्थान हेतु आजीवन समर्पित, संविधान शिल्पी, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कोटिशः नमन. लोकतांत्रिक चेतना से दीप्त आपका जीवन हम सभी के लिए महान प्रेरणा है.