लखनऊ: नागरिकता कानून पर मचे बवाल को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गंभीर है. सरकार ने अफसरों की छुट्टियां रद करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में धारा 144 लागू करके हर तरह के कार्यक्रमों पर कड़ाई से रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जिलों के अधिकारियों को सीधे निर्देश दिए और कहा कि अधिकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह समझाएं कि इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं छीनी जा रही है.
कड़ाई से धारा 144 लागू कर सारे कार्यक्रमों पर रोक लगाएं: सीएम योगी - लखनऊ में सीएम योगी ने वीडियो कांफेरेंसिंग कर अधिकारियों को दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून को लेकर मचे बवाल पर सीएम योगी ने जिलों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि हिंसा भड़काने वालों से सख्ती से निपटें.
सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश.
सीएम ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
- यूपी के अलीगढ़, लखनऊ और सहारनपुर की घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई है.
- सीएम की कहना है कि पुलिस प्रशासन सतर्क रहे,जिलों में किसी भी प्रकार के कार्यक्रम नहीं होने चाहिए.
- धारा 144 का कड़ाई से अनुपालन किया जाए इसका ध्यान रखा जाए.
- जनता में कोई भ्रम की स्थिति नहीं पैदा होनी चाहिए इसका भी ध्यान दिया जाए.
- सीएम ने कहा कि जिले के डीएम और कप्तान खुद आगे आकर जनता को समझाएं.
- मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर कोई गड़बड़ी करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
- इसी के मद्देनजर में प्रदेश सरकार ने सभी बड़े अफसरों की छुट्टियों पर एक हफ्ते के लिए रोक लगा दी है.
- आईजी, डीआईजी, कमिश्नर, डीएम, एसएसपी और एसपी छुट्टी पर नहीं जाएंगे.
- मुख्यमंत्री ने हिंसा भड़काने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में गरजे योगी, कहा- मजबूत राष्ट्र के लिए बीजेपी को करें वोट