उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'हर घर जल' योजना की प्रगति की समीक्षा की

सीएम योगी ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर बैठक के दौरान 'हर घर जल' योजना की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना हमारी प्राथमिकता है. सीएम ने कहा कि इस योजना से जुड़े सारे कार्य समय से पूरे किए जाएं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jul 1, 2021, 2:53 AM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर जल जीवन मिशन के तहत संचालित की जा रही 'हर घर जल' योजना की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि यह योजना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस योजना को लागू करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का केन्द्र व राज्य सरकार का लक्ष्य हासिल होगा. जन स्वास्थ्य को हासिल करने में स्वच्छ पेयजल की महती भूमिका है.

दो माह में 50 लाख कनेक्शन देने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न जिलों में 'हर घर जल' योजना के तहत संचालित किये जा रहे सभी कार्याें को समय से पूरा कर जनता को लाभान्वित किया जाए. साथ ही, योजना के तहत किये गये कार्याें की प्रगति रिपोर्ट समय से अपलोड की जाए. प्रोजेक्ट का थर्ड पार्टी ऑडिट भी कराया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत घरों तक जल पहुंचाने के लिए बिछायी जाने वाली पाइप लाइन का कार्य शीघ्रता से पूरा किया जाए. लोगों को कनेक्शन दिया जाए. पाइप की क्वालिटी पर कोई समझौता न किया जाए. मुख्यमंत्री ने अगले दो महीने में 50 लाख कनेक्शन देने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव स्तर पर इस योजना की साप्ताहिक समीक्षा किये जाने के भी निर्देश दिए.

इसे भी पढे़ं-धर्मांतरण का आरोपी इरफान प्रधानमंत्री मोदी के साथ दो बार साझा कर चुका है मंच, पीएम ने थपथपाई थी पीठ

प्रमुख सचिव नमामि गंगे ने दिया प्रस्तुतीकरण

मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुतीकरण करते हुए नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने उन्हें गत 12 मार्च के बाद निर्माण कार्य सम्बन्धी लक्ष्य के विषय में अवगत कराया. इन लक्ष्यों में 38 हजार नये गांवों की डीपीआर बनाना, बुन्देलखण्ड एवं विन्ध्य क्षेत्रों के कार्याें की प्रगति, जल निगम द्वारा रेट्रो फिटिंग, निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं को पूर्ण कराना आदि शामिल हैं. उन्होंने 'हर घर जल' योजना के तहत प्रदेश की कार्ययोजना के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details