उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: ऐशबाग में रामलीला देखने पहुंचे सीएम योगी

राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐशबाग रामलीला मैदान में चल रही रामलीला देखने पहुंचे. सीएम योगी ने श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता के किरदार में रामलीला का मंचन कर रहे किरदारों को तिलक लगाया और उनकी आरती उतारी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Oct 5, 2019, 9:10 AM IST

लखनऊ:श्री रामलीला समिति ऐशबाग के तत्वधान में रामलीला मैदान में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को छठवें दिन की रामलीला का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस अवसर पर सीएम योगी ने रामलीला का मंचन कर रहे किरदारों को तिलक लगाया और उनकी आरती उतारी.

सीएम योगी ऐशबाग में रामलीला देखने पहुंचे.

राम हमारे वंशज हैं: सीएम योगी
सीएम ने अपने सम्बोधन में कहा कि राम हमारे वंशज हैं, राम हमारे आदर्श हैं, रामायण के बारे में बताते हुए कहा कि रामायण में माता-पुत्र, पिता-पुत्र, भाई-भाई और सभी सम्बंधों को आदर्शों के रूप में दिखाया है, इसी व्यवस्था को राम राज्य कहा जाता है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी ने रामायण पढ़ी हो या न पढ़ी हो, लेकिन रामायण के संस्कार-आदर्शों के बारे में वह बचपन से ही सुनते चले आ रहे हैं.

अलग-अलग भाषाओं में लिखी गई है रामायण
सीएम ने कहा कि विश्व के कई देशों में अलग-अलग भाषाओं में रामायण लिखी गई है और उन देशों में रामायण का मंचन किया जाता है. इंडोनेशिया का नाम लेते हुए कहा कि विश्व के सबसे बड़े मुस्लिम देश के लोग भी राम जी को अपना वंशज मानते हैं. मॉरीशस का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि वहां पर रामायण प्रस्तुत किया जा रहा है. अपने देश में भी रामायण पर शोध किया जाना चाहिए.

इस पावन अवसर पर श्री रामलीला समिति ऐशबाग के अध्यक्ष हरिश्चंद्र अग्रवाल और सचिव पंडित आदित्य द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को पुष्प-गुछ, अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न भेंटकर उन्हें सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details