लखनऊ:श्री रामलीला समिति ऐशबाग के तत्वधान में रामलीला मैदान में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को छठवें दिन की रामलीला का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस अवसर पर सीएम योगी ने रामलीला का मंचन कर रहे किरदारों को तिलक लगाया और उनकी आरती उतारी.
राम हमारे वंशज हैं: सीएम योगी
सीएम ने अपने सम्बोधन में कहा कि राम हमारे वंशज हैं, राम हमारे आदर्श हैं, रामायण के बारे में बताते हुए कहा कि रामायण में माता-पुत्र, पिता-पुत्र, भाई-भाई और सभी सम्बंधों को आदर्शों के रूप में दिखाया है, इसी व्यवस्था को राम राज्य कहा जाता है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी ने रामायण पढ़ी हो या न पढ़ी हो, लेकिन रामायण के संस्कार-आदर्शों के बारे में वह बचपन से ही सुनते चले आ रहे हैं.