उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

89 साल के हुए कल्याण सिंह, सीएम योगी ने दी जन्मदिन की बधाई - कल्याण सिंह का जन्मदिन

वरिष्ठ बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के जन्मदिन के मौके पर सीएम योगी ने उन्हें बधाई दी है. सीएम योगी ने मंगलवार को कल्याण सिंह के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इसके अलावा आज बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी की भी जन्म दिन है. इस मौके पर सीएम योगी ने ट्वीट कर उन्हें भी बधाई दी है.

सीएम योगी ने कल्याण सिंह को दी जन्मदिन की बधाई
सीएम योगी ने कल्याण सिंह को दी जन्मदिन की बधाई

By

Published : Jan 5, 2021, 1:50 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 3:04 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का आज 89 साल के हो गए हैं. इस मौके पर सीएम योगी ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं एवं उनके दीर्घायु होने की कामना की. मुख्यमंत्री के अलावा यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, गन्ना मंत्री सुरेश राणा समेत कई मंत्री और पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को उनके जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे. आपको बता दें कि, कल्याण सिंह राजस्थान के पूर्व राज्यपाल भी रह चुके हैं.

89 साल के हुए कल्याण सिंह
बाबूजी को बधाई देने पहुंचे बीजेपी के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता
कल्याण सिंह को बधाई देने पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

कल्याण सिंह हमारे जननायक- सुरेश राणा
गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि कल्याण सिंह जी हम सब के जननायक हैं. मैं कह सकता हूं कि जननायक के रूप में उन्होंने लगातार भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में खड़ा करने में जो अहम भूमिका निभाई है. भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता उनकी उस भूमिका को समझता भी है, जानता भी है और उसका सम्मान भी करता है. आदरणीय बाबूजी हमारे जननायक हैं, हमारे नेता हैं. वह चाहे राज्यपाल के रूप में रहे हों, मुख्यमंत्री के रूप में रहे हों या संगठन के विभिन्न पदों पर रहे हों, उनकी भूमिका शानदार रही है. जनमानस में आज भी बाबूजी के कार्यकाल की लगातार चर्चा की जाती है.

सीएम योगी के साथ गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने भी कल्याण सिंह को दी बधाई
कल्याण सिंह से वार्ता करते सीएम योगी


बीजेपी प्रदेश महामंत्री डॉ. चंद्र मोहन ने बाबूजी को दी बधाई
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री डॉ चंद्रमोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में कल्याण सिंह कि सरकार की चर्चा आज भी की जाती है. डॉक्टर चंद्रमोहन ने कहा कि, बाबूजी ने जिस तरह से ईमानदारी से सरकार चलाई, जो रास्ते दिखाए, उसी पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार चल रही है. इस मौके पर योगी सरकार के पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह समेत पार्टी के अन्य नेता कार्यकर्ता भी आकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

सीएम योगी ने डॉ. मुरली मनोहर जोशी को दी जन्मदिन की बधाई

आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी वरिष्ठ नेता डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी का भी जन्मदिन है, इस मौके सीएम योगी ने उन्हें भी शुभकानाएं दी. डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी आज 87 साल के हो गए हैं.
Last Updated : Jan 5, 2021, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details