लखनऊ :सीएम योगी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बढ़ा हुआ मानदेय जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा, कि कोरोना काल में आशा बहनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया है. उन्होंने कहा कि वास्तव में आशा कार्यकर्ता हमारे स्वास्थ्य सुरक्षा एवं परिवार कल्याण कार्यक्रमों की रीढ़ हैं. राज्य सरकार ने इनके मानदेय में वृद्धि का निर्णय लिया है. इनके बढ़े हुए मानदेय के अनुरूप भुगतान तत्काल सुनिश्चित कराया जाए.
बैठक के दौरान सीएम योगी ने प्रदेश में अवैध रूप से संचालित पार्किंग के संबंध में भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न नगरीय व कस्बाई क्षेत्रों में अवैध रूप से पार्किंग स्टैंड संचालन की सूचनाएं मिल रही हैं. यह स्थिति उचित नहीं है, प्रत्येक दशा में इन गतिविधियों पर रोक लगाई जाए. कहीं भी बिना लाइसेंस धारक के द्वारा पार्किंग स्टैंड के नाम पर वसूली न हो. अवैध पार्किंग के माध्यम से वसूली की स्थिति में संबंधित ईओ अथवा अपर मुख्य अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी.
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में विश्वस्तरीय फिल्म सिटी के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इस संबंध में तेजी के साथ कार्य किए जाएं. उत्तर प्रदेश की फिल्म सिटी देश और दुनिया के फिल्मकारों/कलाकारों की पहली पसंद बनेगी. इसके अलावा सीएम ने कोविड प्रबंधन को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोविड के खिलाफ लड़ाई में टीके की महत्ता स्वयं सिद्ध है. इसको देखते हुए प्रदेश के लोगों को टीका-कवर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है.