उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी का निर्देश, जल्द भुगतान किया जाए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का बढ़ा हुआ मानदेय

सीएम योगी ने बुधवार को बैठक के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का बढ़ा हुआ मानदेय जल्द भुगतान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. बैठके के दौरान सीएम ने कोविड प्रबंधन, पार्किंग एवं यूपी में बनने वाली फिल्म सिटी को लेकर चर्चा की.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : Aug 25, 2021, 7:56 PM IST

लखनऊ :सीएम योगी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बढ़ा हुआ मानदेय जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा, कि कोरोना काल में आशा बहनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया है. उन्होंने कहा कि वास्तव में आशा कार्यकर्ता हमारे स्वास्थ्य सुरक्षा एवं परिवार कल्याण कार्यक्रमों की रीढ़ हैं. राज्य सरकार ने इनके मानदेय में वृद्धि का निर्णय लिया है. इनके बढ़े हुए मानदेय के अनुरूप भुगतान तत्काल सुनिश्चित कराया जाए.

बैठक के दौरान सीएम योगी ने प्रदेश में अवैध रूप से संचालित पार्किंग के संबंध में भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न नगरीय व कस्बाई क्षेत्रों में अवैध रूप से पार्किंग स्टैंड संचालन की सूचनाएं मिल रही हैं. यह स्थिति उचित नहीं है, प्रत्येक दशा में इन गतिविधियों पर रोक लगाई जाए. कहीं भी बिना लाइसेंस धारक के द्वारा पार्किंग स्टैंड के नाम पर वसूली न हो. अवैध पार्किंग के माध्यम से वसूली की स्थिति में संबंधित ईओ अथवा अपर मुख्य अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी.

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में विश्वस्तरीय फिल्म सिटी के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इस संबंध में तेजी के साथ कार्य किए जाएं. उत्तर प्रदेश की फिल्म सिटी देश और दुनिया के फिल्मकारों/कलाकारों की पहली पसंद बनेगी. इसके अलावा सीएम ने कोविड प्रबंधन को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोविड के खिलाफ लड़ाई में टीके की महत्ता स्वयं सिद्ध है. इसको देखते हुए प्रदेश के लोगों को टीका-कवर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है.

यूपी में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 6 करोड़ 52 लाख 23 हजार के पार हो चुका है. बीते नौ दिनों में 9 लाख 76 हजार 703 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया है. अब तक पांच करोड़ 48 लाख से अधिक नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है. यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है.

टीके की सुचारू आपूर्ति के लिए भारत सरकार से सतत संवाद बनाया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. कोविड की ताजा स्थिति के मुताबिक प्रदेश के 16 जिलों में एक्टिव केस शून्य हैं. अलीगढ़, औरैया, बदायूं, बिजनौर देवरिया, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, कानपुर देहात, महोबा, संतकबीरनगर, शाहजहांपुर और उन्नाव में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है.

प्रदेश भर में औसतन हर दिन 2 लाख 50 हजार टेस्ट हो रहे हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है. बीते 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 59 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया. जबकि मात्र 16 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए, वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 345 है. यह अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है. थोड़ी सी लापरवाही बड़ी समस्या का कारक बन सकती है.

इसे पढ़ें- सीएम योगी ने मुफ्त गैस कनेक्शन पाने वाली लाभार्थियों से किया वर्चुअल संवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details