लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वन्य प्राणी सप्ताह-2019 का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से समाज जूझ रहा है. हम इससे उबरने के लिए इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. वन्य जीवों का संरक्षण करना होगा. इस दिशा में काम हो रहा है.
जैव विविधता और वन्य जीव संरक्षण पर फोकस. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जैव विविधता और वन्य जीव संरक्षण करना ही हमारी सरकार का फोकस है. इस दिशा में बेहतर काम कर रहे हैं. वन विभाग की छवि को देश और दुनिया के सामने बहुत अच्छी तरह से पेश किया गया है. वृक्षारोपण के महाकुंभ को सफलतापूर्वक करके हमने सरकार की छवि अच्छी की है. वन विभाग को नुकसान पहुंचाने वाला विभाग के रूप में पहले पहचान थी, जिसे हमारी सरकार ने बदली है.
प्राचीन भारत में आश्रम के वातावरण में शेर, बाघ भी रहते थे. कोई किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता था. सबसे खतरनाक मनुष्य ही है, जो नुकसान पहुंचा देता है, लेकिन वन्यजीव जब तक उसको आप से खतरा न हो गुस्सा नहीं पहुंचाता है. पहले 2017 में पीलीभीत में 25 लोगों को बाघों ने मारा था. 2016-17 की तुलना में अब स्थिति काफी बेहतर हुई है. हम इस दिशा में बेहतर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- लखनऊ : दृष्टिहीन छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन, व्यवस्थाओं को लेकर विश्वविद्यालय को घेरा
इस अवसर पर इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक इको रेस्क्यू वैन गाड़ी को हरी झंडी दिखाई. वन्य जीवों को रेस्क्यू ऑपरेशन करने के लिए कई अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी को भी सीएम ने देखा. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में सीएम के साथ वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, वन राज्य मंत्री अनिल शर्मा, प्रमुख सचिव कल्पना अवस्थी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.