लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की देर शाम अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर मंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के महत्वपूर्ण एजेंडे और बिंदुओं के संबंध में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि एजेंडे और बिंदुओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार का विलंब न हो और इस संबंध में तेजी से निर्णय लेते हुए कार्रवाई की जाए. उन्होंने विभागीय मंत्रियों से अपेक्षा की है कि वह अपने विभाग से संबंधित एजेंडे और बिंदुओं की प्रगति के संबंध में साप्ताहिक समीक्षा करें.
मुख्यमंत्री ने इस बैठक में एजेंडे के सभी बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने ईज आफ डूइंग बिजनेस के संबंध में प्रदेश की रैंकिंग में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने लैंड पूलिंग की व्यवस्था के संबंध में कार्रवाई किए जाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि सिक यूनिट के बारे में पॉलिसी बनाते हुए कार्य किया जाए. उन्होंने ऑनलाइन एमओयू ट्रैकिंग सिस्टम और ऑनलाइन इंसेंटिव मैनेजमेंट टूल विकसित कर उसे आगामी माह के अंदर पूरा किए जाने के भी निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने नियमों और प्रक्रियाओं का सरलीकरण करने, निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण करने के भी निर्देश दिए हैं.