उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने नए विश्वविद्यालयों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश - राज्य विश्वविद्यालय सहारनपुर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास पर उप मुख्यमंत्री समेत कई अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने तीन नए विश्वविद्यालयों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

Three state universities.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

By

Published : May 26, 2020, 10:42 PM IST

लखनऊः सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर एक बैठक आयोजित की, जिसमें तीन नए विश्वविद्यालयों की स्थापना संबंधी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि भूमि की व्यवस्था शीघ्र करते हुए कार्रवाई तेजी से आगे बढ़ाई जाए, जिससे विश्वविद्यालयों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके. इनमें राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़, राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ तथा राज्य विश्वविद्यालय सहारनपुर शामिल हैं.

निर्माण कार्यों में तेजी लाए जाने के निर्देश
बैठक में सीएम योगी ने कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ के लिए निशुल्क भूमि उपलब्ध हो चुकी है. प्रत्येक विश्वविद्यालय के लिए 50 एकड़ भूमि की आवश्यकता है. इसके दृष्टिगत दो राज्य विश्वविद्यालयों के लिए भूमि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

सीएम ने कहा कि राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ के लिए उपलब्ध 38 एकड़ के अतिरिक्त अन्य 12 एकड़ भूमि की व्यवस्था की जाए. वहीं विश्वविद्यालय सहारनपुर के लिए भूमि का चयन किया जाए. साथ ही उन्होंने भूमि की व्यवस्था के बाद निर्माण कार्यों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए, जिससे शीघ्र ही शैक्षणिक सत्र प्रारंभ किया जा सके.

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा मोनिका गर्ग, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल तथा सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details