लखनऊः सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर एक बैठक आयोजित की, जिसमें तीन नए विश्वविद्यालयों की स्थापना संबंधी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि भूमि की व्यवस्था शीघ्र करते हुए कार्रवाई तेजी से आगे बढ़ाई जाए, जिससे विश्वविद्यालयों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके. इनमें राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़, राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ तथा राज्य विश्वविद्यालय सहारनपुर शामिल हैं.
निर्माण कार्यों में तेजी लाए जाने के निर्देश
बैठक में सीएम योगी ने कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ के लिए निशुल्क भूमि उपलब्ध हो चुकी है. प्रत्येक विश्वविद्यालय के लिए 50 एकड़ भूमि की आवश्यकता है. इसके दृष्टिगत दो राज्य विश्वविद्यालयों के लिए भूमि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.