उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सीएम योगी ने दो घंटे के भाषण में गिनाईं अपनी सरकार की उपलब्धियां - सदन में योगी आदित्यनाथ का भाषण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में अपने भाषण के दौरान अपनी सरकार में किए जा रहे कार्यों की विस्तार से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कुंभ मेले के सफल आयोजन का भी जिक्र किया.

सदन में बोलते योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jul 24, 2019, 11:51 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सदन में रिकॉर्ड समय भाषण देकर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. योगी जब अनुपूरक बजट पर भाषण के लिए खड़े हुए तो दो घंटे पांच मिनट तक बोले. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने अपनी सरकार में कुम्भ का आयोजन, इन्वेस्टर समिट, कानून व्यवस्था, स्कूलों, महाविद्यालयों और अस्पतालों की स्थापना से लेकर अन्य योजनाओं का जिक्र किया.

कुम्भ को बताया ऐतिहासिक आयोजन

कुम्भ के सफल आयोजन को लेकर योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की तारीफ की है. पहली बार कुम्भ का लोगो जारी हुआ. वहीं 24 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. मौनी अमावस्या के दिन पांच करोड़ लोगों ने पवित्र संगम में स्नान किया. कुम्भ ने एक नए मानक स्थापित किये.

लोकतंत्र के महापर्व में लोगों की भागीदारी

यूपी के एक लाख 63 हजार बूथों पर लोगों ने खुलकर मतदान किया. जनता ने सभी भ्रमों को तोड़ा. सात चरणों के चुनाव में एक भी बूथ पर हिंसा नहीं हुई. पुनर्मतदान की नौबत नहीं आई. वहीं पश्चिम बंगाल में लागातार हिंसा फैली. हर प्रकार के बंधन और दीवारों को जनता ने तोड़ा. गठबंधन महागठबंधन जैसी ताकतों को हराया. बीजेपी ने 64 सीटें जीतीं .

इकोनॉमी में बढ़ोत्तरी

यूपी की इकोनॉमी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला राज्य बनाने के लिए हमें उसी प्रकार के प्रयास करने होंगे. 55 वर्षों में जितनी इकोनॉमी बढ़ी, वह पांच वर्षों में बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है.

हर चीज को राजनीति से जोड़कर देखना और राजीनीति नहीं करना चाहिए. इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया. कौन नहीं यूपी में निवेश करना चाहेगा. सबसे बेहतर कनेक्टविटी हमारे पास है.नदियां हमारे पास. पिछली सरकारों ने भी इस पॉलिसी पर काम किया होता तो निवेश जरूर आया होता.हमारी टीम ने बेहतर काम किया. टीम के अन्य सदस्यों ने दूसरे राज्यों में जाकर लोगों को बताया.
योगी आदित्यनाथ,मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details