लखनऊ:अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर देशभर से सहयोग राशि एकत्रित करने की रणनीति तैयार की जा रही है. इसके संकेत खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं. सीएम योगी ने झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा में वहां की जनता से कम से कम 11-11 रुपये और शिला दान करने की अपील की है.
उनकी अपील झारखंड की जनता से ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों से मानी जा रही. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश से इस प्रकार की सहयोग राशि भेजने की अपील कर रहे हैं. ताकि पूरे देश के लोगों की भावनाएं भगवान राम के इस भव्य राम मंदिर से जुड़े.
सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण के लिए हर परिवार मांगी मदद. सीएम योगी ने देश के राम भक्तों से सहयोग करने की अपेक्षा
- अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट ने गत 9 नवंबर को फैसला सुनाया था.
- केंद्र सरकार को एक ट्रस्ट गठित कर मंदिर निर्माण की पूरी प्रक्रिया को संपन्न करने के निर्देश दिए हैं.
- योगी सरकार की सीधे कोई भूमिका अभी फिलहाल तय नहीं है, लेकिन मंदिर निर्माण में कोई भी व्यक्ति या संस्था अपना योगदान कर सकता है.
- इस लिहाज से सीएम योगी ने देश के राम भक्तों से सहयोग करने की अपेक्षा की है.
- सीएम ने कहा है कि देश के हर परिवार से कम से कम 11 रुपये और एक शिला भगवान राम मंदिर के मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या जाना चाहिए.
देशभर के राम भक्तों से धनराशि की जाएगी एकत्रित
बताया जा रहा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह अपील यूं ही नहीं कर दी है. देशभर से सहयोग राशि एकत्र करने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में देशभर के राम भक्तों से धनराशि एकत्रित की जाएगी. एकत्रित धनराशि राम मंदिर निर्माण के लिए गठित होने वाली ट्रस्ट को दी जाएगी, ताकि मंदिर निर्माण में इस सहयोग राशि का उपयोग किया जा सके. झारखंड में दिए गए उनके बयान को इसी रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: DGP ने महिला सुरक्षा के लिए जारी किए निर्देश, PRV में तैनात महिला कर्मचारियों को किया ब्रीफ
सरकारी खर्च के बजाए सहयोग से होगा मंदिर निर्माण
भाजपा प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह तय हो गया है कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनेगा. ट्रस्ट गठित कर मंदिर निर्माण होगा. सरकारी खर्च के बजाए सहयोग से मंदिर निर्माण हो. इसके लिए मुख्यमंत्री ने करोड़ों राम भक्तों से सहयोग की अपील की है.
भारत की यह बहुत पुरानी परंपरा है. हमारे यहां रामलीला हो या रामकथाएं, लोग सहयोग से आयोजन करते रहे हैं. यहां तक कि विवाह मुंडन जैसे व्यक्तिगत कार्यक्रमों में भी आस-पास के लोग सहयोग करते रहे हैं. इसीलिए सीएम योगी ने लोगों से अपील की है. सीएम योगी का यह कदम अच्छी पहल है. इसका स्वागत करना चाहिए.
पीएन द्विवेदी, राजनीतिक विश्लेषक