लखनऊः सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वैक्सीनेशन अभियान का निरीक्षण करने निकले. उन्होंने कहा कि 15 जून से स्ट्रीट वेंडर, रिक्शा चालक, ऑटो ड्राइवर आदि के लिए के लिए भी अलग से बूथ बनाकर वैक्सीन लगाई जाएगी. इससे लोगों में संक्रमण के खतरे को टाला जा सकेगा.
युवाओं के लिए 21 सौ बूथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. अब पूरे प्रदेश में 18 से 44 साल के लोगों को डोज लगनी शुरू हो गई है. युवाओं के लिए 21 सौ, 45 साल से ऊपर के लिए 45 सौ अभिभावक स्पेशल के लिए 2 सौ बूथ बनाए गए हैं.