उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

15 जून से स्ट्रीट वेंडर के लिए अलग बूथः मुख्यमंत्री - vaccination campaign

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वैक्सीनेशन अभियान का निरीक्षण करने निकले. इस दौरान वो केडी सिंह स्टेडियम में लगाए गए मेगा कैंप में पहुंचे.

15 जून से स्ट्रीट वेंडर के लिए अलग बूथः मुख्यमंत्री
15 जून से स्ट्रीट वेंडर के लिए अलग बूथः मुख्यमंत्री

By

Published : Jun 1, 2021, 12:15 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 2:14 PM IST

लखनऊः सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वैक्सीनेशन अभियान का निरीक्षण करने निकले. उन्होंने कहा कि 15 जून से स्ट्रीट वेंडर, रिक्शा चालक, ऑटो ड्राइवर आदि के लिए के लिए भी अलग से बूथ बनाकर वैक्सीन लगाई जाएगी. इससे लोगों में संक्रमण के खतरे को टाला जा सकेगा.

सीएम ने किया वैक्सीनेशन अभियान का निरीक्षण


युवाओं के लिए 21 सौ बूथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. अब पूरे प्रदेश में 18 से 44 साल के लोगों को डोज लगनी शुरू हो गई है. युवाओं के लिए 21 सौ, 45 साल से ऊपर के लिए 45 सौ अभिभावक स्पेशल के लिए 2 सौ बूथ बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- विश्वनाथ कॉरिडोर में बड़ा हादसा, 2 की मौत, कई घायल

'बच्चों से बोले अरे तुम तो 18 के नहीं हो'

मेगा कैम्प में कई अभिभावक बच्चों के लेकर वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे. इस दौरान सीएम की नजर गुंजन श्रीवास्तव के छोटे बच्चों पर पड़ी. उन्होंने बच्चों से कहा कि अरे तुम लोग यहां कैसे. बच्चे बोले वैक्सीन लगवाने आये हैं. सीएम बोले, तुम 18 साल के कहां हो. ये देखकर सब हंसने लगे. बच्चे बोले मम्मी-पापा को टीका लगवाने आये हैं.

Last Updated : Jun 1, 2021, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details