लखनऊ: सफर के दौरान यात्री अब गंदी ट्रेनों में यात्रा करने को मजबूर नहीं होंगे. उन्हें साफ-सुथरी ट्रेन मिलेगी. इसके लिए 16 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने मंगलवार को ‘स्वच्छ रेलगाड़ी’ अभियान का आगाज किया. ट्रेनों को साफ-सुथरा रखने के लिए बेहतर तरीके से साफ-सफाई कराई गई, जिससे जब ट्रेनें ट्रैक पर उतरें तो यात्री साफ-सुथरी ट्रेन से सफर कर सकें.
उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम बताते हैं कि मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी के निर्देश पर स्वच्छ रेलगाड़ी की गतिविधि के तहत मंडल पर प्रतिदिन आवागमन करने वाली विशेष गाड़ियों में स्वच्छता के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया. गाड़ियों में कार्यरत स्वच्छता कर्मचारियों की उपलब्धता व उनकी कार्यप्रणाली, समयानुसार अपशिष्ट पदार्थों और अनुपयोगी वस्तुओं का एकत्रीकरण किया गया.