उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट - लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दरवाजे पर रखे हैरो हल हटाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज करायी है.

dispute between two parties.
दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट.

By

Published : Apr 27, 2020, 7:10 AM IST

लखनऊः राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. बाद में दोनों पक्षों ने बंथरा थाना पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

हैरो हल को हटाने को विवाद
राजधानी के बंथरा इलाके में शनिवार रात को मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. पुलिस दोनों ओर से मामला दर्ज कर, जांच पड़ताल कर रही है. बंथरा के पहाड़पुर निवासी राजवीर के मुताबिक पड़ोसी राजाराम के ट्रैक्टर का हैरो हल उसके दरवाजे पर रखा था. इस पर राजवीर की पत्नी सीमा ने राजाराम से हल हटाने को कहा. इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई.

दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट.

इस मारपीट में सीमा, उसका बेटा प्रकाश और बेटी नेहा चोटिल हो गए. वहीं राजवीर ने राजाराम सिंह, मनीष सिंह, आशीष सिंह, राम जी और श्याम जी सहित 15 लोगों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. उधर राजाराम ने नेहा, प्रकाश, आकाश, विकास, सीमा और राजवीर पर बेवजह मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस दोनों ओर से रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details