लखनऊः राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. बाद में दोनों पक्षों ने बंथरा थाना पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
लखनऊः मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट - लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दरवाजे पर रखे हैरो हल हटाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज करायी है.
हैरो हल को हटाने को विवाद
राजधानी के बंथरा इलाके में शनिवार रात को मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. पुलिस दोनों ओर से मामला दर्ज कर, जांच पड़ताल कर रही है. बंथरा के पहाड़पुर निवासी राजवीर के मुताबिक पड़ोसी राजाराम के ट्रैक्टर का हैरो हल उसके दरवाजे पर रखा था. इस पर राजवीर की पत्नी सीमा ने राजाराम से हल हटाने को कहा. इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई.
इस मारपीट में सीमा, उसका बेटा प्रकाश और बेटी नेहा चोटिल हो गए. वहीं राजवीर ने राजाराम सिंह, मनीष सिंह, आशीष सिंह, राम जी और श्याम जी सहित 15 लोगों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. उधर राजाराम ने नेहा, प्रकाश, आकाश, विकास, सीमा और राजवीर पर बेवजह मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस दोनों ओर से रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.